SRH vs DC : हैदराबाद के सामने ‘करो या मरो’ वाली स्थिति, दिल्‍ली को 2 जीत की दरकार

SRH vs DC : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 55वें मैच में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच टक्‍कर होगी। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

SRH vs DC : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट का 55वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय, समयानुसार शाम 7.30 से मैच का प्रसारण शुरू होगा। टूर्नामेंट में खुद को जीवित रखने के लिहाज से यह मैच हैदराबाद के लिए काफी महत्वपूर्ण है। अगर दिल्ली से हारे तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। 10 मैचों में हैदराबाद के पास 6 अंक हैं और अंक तालिका में टीम 9वें स्थान पर है। प्लेऑफ में बने रहने के लिए हैदराबाद को हर हाल में दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।

शमी गेंदबाजी में नहीं कर पा रहे कमाल

हैदराबाद के लिए इस सीजन सबसे बड़ी कमजोरी उनकी बल्लेबाजी उभरकर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया मूल के बल्लेबाज ट्रेविस हेड की एक या दो पारी को छोड़ दिया जाए तो वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वहीं, ईशान किशन की एक पारी को छोड़ दिया जाए तो वह इस सीजन में आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। अभिषेक शर्मा ने रन चेज के दौरान टीम के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली हैं लेकिन टीम को जीत नहीं मिल पाई। गेंदबाजी के मोर्चे पर मोहम्मद शमी हैदराबाद की गेंदबाजी क्रम की कमजोर कड़ी बन गए हैं।

दिल्‍ली को 2 जीत की दरकार

अक्षर पटेल की कप्‍तानी में दिल्‍ली कैपिटल्‍स बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। पिछले 2 मैच जीतकर आ रही दिल्‍ली अगर अगले 2 मुकाबले जीत लेती है तो फ्रेंचाइजी प्‍लेऑफ में क्‍वालिफाई कर सकती है। अक्षर प्‍लेइंग 11 से ज्‍यादा छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं। फाफ डु प्लेसिस की जगह एक बार फिर जैक फ्रेजर मैकगर्क की प्‍लेइंग 11 में वापसी हो सकती है। हालांकि, इसकी संभावना 50-50 है।

हर हाल में चाहिए दिल्ली को जीत

दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी 10 मैच में 12 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है. टीम को अपने पिछले दो मैच में घरेलू मैदान पर नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली ने अपने पिछले पांच में से तीन मुकाबले गंवाए हैं और टीम लीग के इस महत्वपूर्ण चरण में और झटकों से बचने की कोशिश करेगी.

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच 25 मैचों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें हैदराबाद की टीम ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने 12 मैचों में बाजी मारी है। हालांकि, पिछले 5 मैचों में दिल्ली की टीम ने 3 मैचों में जीत हासिल की है जबकि हैदराबाद को सिर्फ 2 बार जीत मिली है।

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी।

दिल्ली कैपिटल्स- फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर: आशुतोष शर्मा

पंजाब किंग्स की LSG से जीत SRH के लिए मुश्किल, प्लेऑफ्स की रेस में रोड़ा

 

Back to top button