IPL 2025: धोनी और विराट की होगी टक्कर, IPL शेड्यूल का हुआ ऐलान…

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। लीग की शुरुआत 22 मार्च से होगी। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के के बीच खेला जाएगा।

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल) का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है. डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगा. इस बार टूर्नामेंट 13 मैदानों पर खेला जाएगा. इसमें गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और धर्मशाला भी है. बाकी 10 पारंपरिक ग्राउंड्स हैं

इस दिन धोनी और विराट की होगी टक्कर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपना पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला कोलकाता के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी, जो 28 मार्च को होगा। 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस का बड़ा मैच दर्शकों को देखने को मिलेगा। इसके बाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 7 अप्रैल को अपनी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान में उतरेगी। लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 17 मई को खेलेगी, जो कोलकाता के मैदान पर होगा।

प्लेऑफ की राह आसान!
चेन्नई सुपर किंग्स 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ घरेलू मैदान पर अपना आईपीएल 2025 अभियान शुरू करने जा रही है. दोनों टीमें 20 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में फिर से आमने-सामने होंगी. सीएसके अपने पहले छह मैच में से चार घरेलू मैदान चेपॉक में खेलेगी! ऐसे में अगर चेन्नई अपने गढ़ में खेले जाने वाले शुरुआत मैच जीतती है तो प्लेऑफ की राह आसान हो सकती है.

आईपीएल के 2025 सत्र की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के बीच मुकाबले के साथ होगी और इसका फाइनल 25 मई को कोलकाता में होगा. जो कि खास बात है. कोलकाता में 10 साल बाद फाइनल होगा.

Back to top button