AUS vs IND: बुमराह ने गाबा में दिखाई अपनी क्लास, कंगारू हुए हवा-हवाई

AUS vs IND: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से आग उगल रखी है। इसी बीच जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम गाबा टेस्ट (AUS vs IND) की दूसरी पारी में विस्फोटक बल्लेबाजी के इरादे से मैदान पर उतरी। लेकिन जसप्रीत बुमराह के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने आते ही ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को वापसी का रास्तान दिखा दिया। इसी के साथ बुमराह ने अपनी टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का एक महारिकॉर्ड धराशायी कर दिया है। जसप्रीत बुमराह अब भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

बुमराह ने ख्वाजा को किया बोल्ड

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 185 रनों की बढ़त मिली। टीम टेस्ट को जीतने के इरादे से बल्लेबाजी के लिए उतरी। उनका इरादा अटैक करने का था। उस्मान ख्वाजा ने ऐसा करने की कोशिश भी की लेकिन बुमराह के सामने वह फेल रहे। 6 गेंद पर 2 चौके मार चुके ख्वाजा ने 7वीं गेंद पर भी कुछ वैसा ही करना चाहा। राउंड द विकेट से गेंद गिरने के बाद सीधी रही और सीधे विकेट पर जाकर लगी। इसी मैच की पहली पारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 50 विकेट लेने का कीर्तिमान बनाया था। वे सबसे कम मैचों में और सबसे औसत से ये कारनामा करने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे।

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

52 विकेट – जसप्रीत बुमराह (औसत 17.21)

51 विकेट – कपिल देव (24.58)

49 विकेट – अनिल कुंबले (37.73)

40 विकेट – रविचंद्रन अश्विन (42.42)

35 विकेट – बिशन सिंह बेदी (27.51)

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में अब बुमराह नंबर वन, कपिल देव नंबर 2 और अनिल कुंबले नंबर तीन पर हैं। कुंबले ने 49 विकेट ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में निकाले थे। वहीं, चौथे पायदान पर रविचंद्रन अश्विन हैं। अश्विन ने 40 विकेट कंगारू टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में निकाले हैं। बिशन सिंह बेदी लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं, जो 35 विकेट ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में चटकाने में सफल रहे थे।

Back to top button