
Jasprit Bumrah को लेकर बड़ी खबर, मुश्किल में भारतीय क्रिकेट टीम…
Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर तमाम क्रिकेट फैन हिल जाएंगे।
Jasprit Bumrah: इन दिनों पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे धुरंधर जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर सवाल है। जसप्रीत बुमराह अपने पीठ का इलाज करवाने के लिए न्यूजीलैंड जा सकते हैं। BCCI की मेडिकल टीम न्यूजीलैंड के डॉक्टर रोवन शौटेन के टच में है। शौटेन 2023 में बुमराह की बैक का ऑपरेशन कर चुके हैं। BCCI की मेडिकल टीम बुमराह की रिपोर्ट न्यूजीलैंड के डॉक्टर के साथ शेयर करेगी। अगर जरूरत पड़ी तो बुमराह को न्यूजीलैंड भेजा जाएगा। हालांकि, बुमराह की फिटनेस को लेकर अभी BCCI की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।
जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाले इस आठ टीमों के आईसीसी टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय है. 31 साल के तेज गेंदबाज की पीठ की चोट का मूल्यांकन न्यूजीलैंड के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रोवन शाउटन द्वारा किया जाएगा. बुमराह की चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं सब इसी रिपोर्ट और न्यूजीलैंड के डॉक्टर की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगी. 2022 में भी बुमराह पीठ का इलाज करा चुके हैं. उनको 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर होना पड़ा था.
बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ की समस्या थी। इस वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया। वहीं तीन वनडे मैचों की सीरीज के 12 फरवरी को होने वाले आखिरी मुकाबले के लिए उन्हें टीम में चुना गया है। हालांकि रिपोर्ट में बताया गया कि अनुभव को मद्दे नजर रखते हुए अगर बुमराह उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, तो फिर सिराज को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़े