AUS vs IND: बूम-बूम बुमराह का कहर, ऑस्ट्रेलिया सस्ते में सिमटा; भारत को मिली लीड

AUS vs IND 1st Test: ऑस्ट्रेल‍िया की टीम भारत के ख‍िलाफ पर्थ टेस्ट में 104 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस मैच में भारत की पेस बैटरी ने कमाल का प्रदर्शन किया. बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.

AUS vs IND 1st Test Day 2: भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट कर दिया है। टीम ने पहली पारी के बाद 46 रन की बढ़त हासिल की। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना नुकसान के 19 रन बना लिए हैं। टीम की कुल बढ़त 65 रन हो गई है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की है. टीम इंडिया ने 5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 19 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 6 और यशस्वी जायसवाल 7 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और जोश होजलवुड की जोड़ी बॉलिंग कर रही है.

ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर ढेर

पर्थ में चल रहे मुकाबले (AUS vs IND 1st Test ) के दूसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने 67/7 के स्कोर से खेलना शुरू किया और 37 रन बनाने में आखिरी 3 विकेट गंवा दिए। विकेटकीपर एलेक्स कैरी अपने पहले दिन के स्कोर में 2 रन ही जोड़ सके और कुल 21 रन बनाए, जबकि नाथन लायन ने 5 रन का योगदान दिया। मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 26 रन की पारी खेली।

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके। हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले। मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी।

पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार  रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), म‍िचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड

Back to top button