
KKR vs CSK: केकेआर के लिए ‘करो या मरो’ वाला मैच, धोनी के सामने साख बचाने की चुनौती
KKR vs CSK: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2025 के 57वें मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मेज़बानी करेगी.
KKR vs CSK: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मैच नंबर 57 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बुधवार 07 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) अपने आगामी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से भिड़कर IPL 2025 में अपने अभियान को जारी रखेगी. दोनों टीमें बुधवार, 07 मई को टूर्नामेंट के 57वें मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन में आमने-सामने होंगी.
दोनों टीमों का हाल
हाल ही में मिली जीत ने प्लेऑफ में जगह बनाने की उनकी उम्मीदों को जिंदा रखा है. अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम अपने बचे हुए सभी मैच जीतने की कोशिश करेगी और उम्मीद करेगी कि दूसरी टीमों के नतीजे उनके पक्ष में आएं. दूसरी ओर, एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली टीम लगातार चौथी हार से उबर रही है. इस सीजन में बाहर होने वाली पहली टीम होने के नाते, येलो आर्मी के पास दूसरी टीमों की पार्टियों को खराब करने का अच्छा मौका है.
KKR vs CSK पिच रिपोर्ट
जैसा कि पिछले कुछ सालों में रहा है इस सीजन भी ईडन गार्डन्स की पिचें बल्लेबाजी के लिए अच्छी रही हैं। हालांकि, कुछ मैचों में स्पिनरों के लिए थोड़ी मदद देखने को मिली। नरेन और चक्रवर्ती जैसे गेंदबाजों के लिए यहां काफी ग्रिप थी। आज के मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है, स्पिनर्स इस मैच का रुख बदल सकते हैं। इस सीजन यहां 6 में से 4 मुकाबले पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है। ऐसे में टॉस जीतकर दोनों कप्तान पहले बैटिंग ही करना चाहेंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) हेड टू हेड के आंकड़े (KKR vs CSK Head To Head)
KKR vs CSK दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 30 मुक़ाबलों में 19 में CSK जबकि 11 में KKR को जीत मिली है. कोलकाता में हुए मुक़ाबलों में भी CSK भारी है और वहां हुए 10 मुक़ाबलों में उन्होंने छह मैच जीते हैं. हालांकि इस साल चेपॉक, चेन्नई में हुए दोनों टीमों के बीच पहले मुक़ाबले में KKR को जीत मिली थी, जिसका बदला लेने CSK की टीम उतरेगी.
KKR और CSK की संभावित प्लेइंग XI (KKR vs CSK Playing XI)
कोलकाता नाइट राइडर्स: KKR संभावित प्लेइंग XI
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा
इम्पैक्ट प्लेयर: हर्षित राणा
चेन्नई सुपर किंग्स: CSK संभावित प्लेइंग XI
शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना