KKR vs SRH : आज हैदराबाद से भिड़ेगी कोलकाता, मैच से पहले जाने हेड टू हेड

KKR vs SRH : कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला आज ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

KKR vs SRH : कोलकाता नाइट राइडर्स गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 15वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। सनराइजर्स हैदराबाद, जिसकी शुरुआत टूर्नामेंट में धमाकेदार हुई थी, लगातार दो हार के बाद पटरी से उतर गई है। कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद जीत के साथ दोबारा लय पाना चाहेगी। वहीं, घरेलू मैदान पर कोलकाता भी जीत की उम्मीद के साथ उतरना चाहेगी। प्वाइंट टेबल में कोलकाता सबसे नीचे है।

केकेआर वर्सेस एसआरएच हेड टू हेड

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 19 मैच जीतकर केकेआर ने अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं एसआरएच को इस दौरान 9 ही जीत मिली है। ऐसे में आज कोलकाता का पलड़ा भारी रहने वाला है।

केकेआर के लिए मिडिल ऑर्डर बना समस्या

सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो इस टीम की मजबूत कड़ी उनकी बल्लेबाजी है। हालांकि, बीते दो मैचों में हैदराबाद की बल्लेबाजी कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई है। गेंदबाजी के मोर्चे पर मोहम्मद शमी भी विकेट लेने में जूझ रहे हैं।वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे बड़ी समस्या उनका मिडिल ऑर्डर क्रम है। सलामी बल्लेबाजों द्वारा दी गई अच्छी शुरुआत के बाद भी टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल नहीं हो पा रही है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगक्रष रघुवंशी, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

सनराइजर्स हैदराबाद – ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।

केकेआर बनाम एसआरएच का मैच गुरुवार कोलकाता के ईडन गार्डन्स में को खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच टॉस शाम 7 बजे होगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा, मैच का सीधा प्रसारण जियोहॉटस्टार ऐप पर किया जाएगा।

IPL 2025: अब तक 32 चौके-छक्के लगाकर यह खिलाड़ी है सबसे आगे, जानें कौन-कौन है रेस में…

Back to top button