
LSG vs DC: अक्षर पटेल जीत के घोड़े पर सवार; 27 करोड़ी ऋषभ पंत की रूठी किस्मत?
LSG vs DC IPL 2025 : डीसी के कैप्टन अक्षर पटेल ने अपनी टीम के गेंदबाजों को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली जीत का श्रेय दिया। इस मैच में भी ऋषभ पंत ने सबको निराश किया।
LSG vs DC IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने अपनी टीम के गेंदबाजों की तारीफ की, जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दिलाई। बल्लेबाजों का भी योगदान दिल्ली की जीत में रहा, लेकिन गेंदबाजों ने जीत की नींव रखी। यहां तक कि पहले विकेट के लिए दिल्ली कैपिटल्स को 87 रनों तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन लखनऊ की टीम 159 रन ही 20 ओवर खेलकर बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स ने 18वें ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने अर्धशतक जड़ा। मुकेश कुमार ने 4 विकेट निकालकर प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया। लखनऊ के लिए एडेन मारक्रम ने अर्धशतक जड़ा था।
ऋषभ पंत फिर बने फिसड्डी
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुई जोरदार टक्कर में दिल्ली ने लखनऊ को हराकर अपनी जीत दर्ज की. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान केएल राहुल के पहुंचने पर समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने लोगों को एक बार फिर निराश किया. 27 करोड़ में बिके ऋषभ पंत का बल्ला अभी कुछ खास नहीं बोल पाया है, जिससे लखनऊ के चाहने वालों को हमेशा निराशा हाथ लगी.
मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर एलएसजी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। एलएसजी की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन वे 6 विकेट खोकर सिर्फ 159 रन ही बना पाए। जवाब में दिल्ली ने आसान जीत दर्ज की। आंकड़ों पर देखा जाए तो दिल्ली दो और मैच जीत लेती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा।
घरेलू हिंसा मामले में नाम आने पर भड़के अमित मिश्रा, मीडिया रिपोर्टों को किया खारिज