IND vs AUS 1st Test: ड्राइविंग सीट पर टीम इंडिया, मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 का लक्ष्य दिया।

IND vs AUS 1st Test: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। रविवार को मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर पहुंच गई। भारत ने 534 रनों का विशाल टारगेट रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने आज स्टंप्स तक दूसरी पारी में 4.5 ओवर में 12 रन जोड़कर 3 विकेट गंवा दिए।

ड्राइविंग सीट पर टीम इंडिया

तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 4.2 ओवर में 12 रन जोड़कर 3 विकेट गंवा दिए। भारत ने पहली पारी में 150 रन ही बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रनों पर ही ढेर कर दिया था। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। यशस्वी जायसवाल ने 161, विराट कोहली ने नाबाद 100 और केएल राहुल ने 77 रन बनाए।

विराट कोहली ने जड़ा 61वां शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 61वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह अपने अनुभव के दम पर टीम इंडिया को बड़े स्कोर की ओर ले जा रहे हैं।

तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। मेजबान टीम की हालत खराब हो गई है। विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के शतकों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का टारगेट दिया था। इसके बाद बुमराह ने अपना कहर ढाया और ऑस्ट्रेलिया को परेशान कर दिया। दिन का खेल खत्म होते-होते ऑस्ट्रेलिया ने 12 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए हैं। बुमराह ने दो विकेट लिए।

Back to top button