
DC vs RR : IPL 2025 में धड़कनें रोकने वाला सुपरओवर, स्टार्क ने पलटी बाज़ी
DC vs RR : IPL 2025 का पहला सुपर ओवर बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की।
DC vs RR : किसी तेज गेंदबाज के लिए 12 में से 12 गेंद जड़ में यानी सही लाइन-लैंथ के साथ यॉर्कर डालना कितना मुश्किल होता है, ये हर कोई जानता है. वो भी तब जब आप आईपीएल जैसा बैटर डॉमिनेंट टूर्नामेंट खेल रहे हो. मगर मिचेल स्टार्क ने बीती रात अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को लगभग हारा हुआ मुकाबला जीता दिया. आईपीएल 2025 के पहले सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को अकेले अपने दम पर घुटनों पर ला दिया.
पहले 20वें ओवर में बचाए 9 रन
ऑस्ट्रेलिया के लिए चार-चार वर्ल्ड कप जीताने वाले मिचेल स्टार्क ने अरुण जेटली स्टेडियम में 16 अप्रैल की रात राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ऐसे सटीक यॉर्कर डाले कि देखने वाले देखते रह गए. मैच में राजस्थान रॉयल्स की जीत लगभग तय थी. राजस्थान रॉयल्स को मिचेल स्टार्क के आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ नौ रन की जरूरत थी, लेकिन लेफ्ट आर्म कंगारू पेसर ने सिर्फ आठ ही रन दिए, जिससे मैच सुपर ओवर में खिंचा-दो चौके लगाकर सुनिश्चित किया कि आरआर जीत दर्ज करे, लेकिन स्टार्क ने अंतिम ओवर में पांच सटीक यॉर्कर फेंकी। जिससे यह सुनिश्चित हो गया कि मैच का विजेता सुपर ओवर के बाद ही निकलेगा।
सुपर ओवर का ऐसा रहा हाल
सुपर ओवर में पहले राजस्थान बैटिंग करने आई। उनकी तरफ से हेटमायर और रियान पराग बैटिंग करने उतरे। इस ओवर में सब कुछ स्टार्क ने ठीक किया, दो विकेट भी गिरे, बस चौका और एक नो-बॉल पर चौका चला गया जिससे राजस्थान ने दिल्ली को 12 रनों का लक्ष्य दिया। दिल्ली की तरफ से राहुल और स्टब्स बल्लेबाजी करने आए और इन दोनों ने संदीप शर्मा के ओवर में चौथी गेंद पर ही जीत हासिल कर ली।
सुपर ओवर में संदीप से गेंदबाजी कराने पर संजू ने कहा, ‘संदीप में हमारे लिए पिछले कुछ समय से कई बार मुश्किल ओवर डाले और उन्हें सफलता भी मिली, लेकिन इस मैच में वह प्रभावी नहीं रहे। क्रिकेट में ऐसा होता है। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मुश्किल ओवरों में मिचेल स्टार्क ने बेहतर प्रदर्शन कर मैच को हमसे छीन लिया।’
Zaheer Khan शादी के 8 साल बाद बने पिता, पत्नी सागरिका ने बेटे को दिया जन्म