IND vs NZ, Champions Trophy 2025: रोहित की टीम भिड़ने को तैयार, थोड़ी देर में टॉस

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच का मैच कहने को तो ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच है. मगर ये टेबल में टॉप पर बने रहने की जंग भी है. दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जा चुकी है.

300वें वनडे में कोहली तोड़ेंगे कई रिकॉर्ड?

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन धवन के नाम है. उन्होंने इस टूर्नामेंट के 10 मुकाबलों में 701 रन बनाए हैं. वहीं, कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के 15 मैचों में 651 रन बना चुके हैं. 51 रन बनाते ही वो धवन को पीछे छोड़ देंगे और भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

इन भारतीयों ने खेले 300 वनडे

कोहली से पहले जिन भारतीयों ने 300 वनडे खेले, उनमें सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह का नाम है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में मुकाबला सेमीफाइनल के टिकट को लेकर तो नहीं मगर टेबल में टॉप पर कौन फीनिश करेगा, उस लिहाज से अहम है. ये दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अब तक अजेय हैं. और पहले ही सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी हैं. अब ग्रुप ए में दोनों में कौन टॉप पर रहता है, उसका फैसला होना है.

Back to top button