CSK vs MI: सूर्या की कप्तानी में हारी मुंबई, चेन्नई का जीत के साथ आगाज

CSK vs MI: आज आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को 4 विकेट से हरा दिया है

CSK vs MI : आज आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी।इसके बाद मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बनाए और सीएसके को जीत के लिए 156 का टारगेट दिया।

जीत के लिए मिले टारगेट को सीएसके ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाकर हासिल कर लिया और मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की। सीएसके के लिए विजयी छक्का रचिन रवींद्र ने लगाया। वहीं धोनी नाबाद रहे, लेकिन एक भी रन नहीं बना पाए।

दोनों ही टीमें पांच-पांच बार आईपीएल जीत चुकी हैं और इस बार छठा खिताब जीतने की कोशिश में होगी। चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं तो मुंबई की कप्तानी सूर्यकुमार के हाथों में थी। यूं तो मुंबई के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या हैं, लेकिन उन पर एक मैच का बैन है और इसी कारण वह ये मैच नहीं खेल रहे हैं।

Back to top button