
CSK vs SRH : चेन्नई और हैदराबाद में किसका खेल होगा खत्म, जानें प्लेऑफ का सिनेरियो
CSK vs SRH : चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 का 43वां मैच आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। चेन्नई वर्सेस हैदराबाद मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।
CSK vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक बेहद शर्मनाक रहा है। इस सीजन 8 में से 2 मुकाबले जीतकर टीम अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है। अब चेन्नई का सामना शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।यह मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। होम ग्राउंड पर इस सीजन एक मैच जीतने वाली चेन्नई को अगर प्लेऑफ की रेस में बना रहना है तो हर हाल में हैदराबाद को रौंदना होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि चेपॉक की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।
CSK बनाम SRH हेड टू हेड
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की IPL में भिड़ंत अभी तक कुल 21 बार हुई है जिसमें 15 मैच जीतकर सीएसके ने अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं हैदराबाद को इस दौरान 6 ही जीत मिली है।
आज CSK या SRH हारी तो क्या होगा?
आईपीएल 2025 में सीएसके और सनराइजर्स की टीम के लिए यह 9वां मुकाबला होगा। जो भी टीम यहां मैच हारेगी, उसके लिए प्लेऑफ के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे। क्योंकि इसके बाद दोनों टीमों के पास सिर्फ 5-5 मैच बचेंगे। ऐसे में आज के मैच में हारने वाली टीम चाह कर भी 16 अंक तक नहीं पहुंच पाएगी जो कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जरूरी है। क्योंकि आगे के सभी मैचों में उसे ना सिर्फ जीत दर्ज करनी होगी बल्कि उसे अपने रनरेट में भी बहुत अधिक सुधार करना पड़ेगा।
वहीं जो टीम आज के मैच में जीत हासिल करती है तो उसके फिर 6 अंक हो जाएंगे। इस तरह बचे हुए पांच मैचों में अगर टीम ने जीत हासिल कर लिया तो उसके पास 16 अंक तक पहुंचने का एक मौका रहेगा, लेकिन उसके सभी मैचों में जीत हासिल करना जरूरी होगा। यही कारण है कि सीएसके और सनराइजर्स में से जो भी टीम आज का मैच हारती है तो उसके लिए आईपीएल 2025 सिर्फ औपचारिकता मात्र रह जाएगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
CSK: 1 रचिन रवींद्र, 2 शेख रशीद, 3 आयुष म्हात्रे, 4 रवींद्र जड़ेजा, 5 शिवम दुबे, 6 विजय शंकर, 7 एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), 8 आर अश्विन, 9 नूर अहमद, 10 खलील अहमद, 11 मथीशा पथिराना।
SRH: 1 अभिषेक शर्मा, 2 ट्रैविस हेड, 3 ईशान किशन, 4 नितीश कुमार रेड्डी, 5 हेनरिक क्लासेन, 6 अनिकेत वर्मा, 7 अभिनव मनोहर, 8 पैट कमिंस, 9 हर्षल पटेल, 10 राहुल चाहर/जीशान अंसारी, 11 कामिन्दु मेंडिस/ईशान मलिंगा