कार्तिक की IPL में वापसी, RCB में मिली अहम जिम्मेदारी?

IPL 2025 RCB: आईपीएल से संन्यास के बाद दिनेश कार्तिक को एक अहम जिम्मेदारी मिल गई है। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बैटिंग कोच बनाया है।

Dinesh Karthik in RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हाल ही में रिटायर हुए दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को अपना नया बैटिंग कोच और मेंटर नियुक्त किया है। फ्रैंचाइजी ने सोमवार, 1 जुलाई को सोशल मीडिया पोस्ट में कार्तिक के “नए अवतार” की घोषणा की। कार्तिक ने जून की शुरुआत में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि वह अपने खेल के दिनों को पीछे छोड़कर “आगे आने वाली नई चुनौतियों” पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

आरसीबी ने एक्स पर कार्तिक का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “हर मायने में हमारे विकेटकीपर, दिनेश कार्तिक का आरसीबी में बिल्कुल नए अवतार में स्वागत है। डीके आरसीबी पुरुष टीम के बल्लेबाजी कोच और मेंटर होंगे।”

आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने अपने करियर का आखिरी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था। एलिमिनेटर मैच में उनकी टीम बाहर हो गई थी। इसके बाद साथी खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया था। विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों ने उन्हें गले लगाया और शुभकामनाएं दीं। कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में 257 मैच खेले। इसके अलावा कार्तिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने अपने 39वें जन्मदिन के दिन संन्यास का एलान किया था।

बात करें दिनेश कार्तिक के करियर की तो यह उनका आरसीबी के साथ दूसरा कार्यकाल था। 2015 में बेंगलुरु ने उन्हें 10.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। इस दौरान बल्ले से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वह 11 मैचों में सिर्फ 141 रन बना सके। हालांकि, पिछले सीजन उन्होंने वापसी की और मजबूत फिनिशर बनकर उबरे। आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक ने 180 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए और वनडे विश्व कप स्क्वॉड में जगह बनाई थी। वह कोलकाता के लिए भी आईपीएल में खेल चुके हैं। 

Back to top button