IND vs NZ Final: फाइनल मैच में इस ‘अनलकी’ अंपायर‍ की छुट्टी, भारत को मिला गुड लक

IND vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए आईसीसी ने अंपायर्स की घोषणा कर दी है।

IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा चर्चा है। अब आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए ऑफिशियल्स के नाम का भी ऐलान कर दिया है। इसके तहत दोनों ऑन फील्ड अंपायरों, थर्ड अंपायर और मैच रेफरी के नाम घोषित किए गए हैं। गौरतलब है कि भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।

रिचर्ड केटलब्रो से मिला छुटकारा

रिचर्ड केटलब्रो जब आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में मैदान पर होते हैं तो भारतीय टीम के लिए अच्छा नहीं होता। वह 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2016 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में मैदानी अंपायर थे। 2024 टी20 विश्व कप फाइनल में वह मैदान पर नहीं थे। टीवी अंपायर की भूमिका में थे और टीम इंडिया जीती थी। इस बार तो वह स्टेडियम में ही नहीं होंगे।

SA vs NZ: भारत की वजह से टूटा साउथ अफ्रीका का सपना? ICC पर भड़का न्यूजीलैंड का बल्लेबाज…

मैच ऑफिसियल्स की सूची
मैदानी अंपायर – पॉल रीफेल और रिचर्ड इलिंगवर्थ
तीसरे अंपायर – जोएल विल्सन
चौथे अंपायर – कुमार धर्मसेना
मैच रेफरी – रंजन मदुगले।

अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने सभी मैच जीतते हुए फाइनल में पहुंची है। उसने लीग मैचों में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया है। वहीं, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को धाकड़ अंदाज में मात दी है। न्यूजीलैंड की टीम भले ही लीग मैच में भारत से हार चुकी है, लेकिन उसे कमतर आंकना गलत होगा।

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में किसका पलड़ा होगा भारी? जानें दोनों टीमों का Head to Head रिकॉर्ड

Back to top button