
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का PoK टूर रद्द, BCCI की आपत्ति के बाद ICC का फैसला
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस बीच पाक को एक और झटका लगा है।
Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक होना तय है. मगर इसका शेड्यूल अब तक नहीं आया है. ऐसे में ICC के इतिहास में यह भी पहली बार ही हुआ है कि शेड्यूल जारी होने से पहले ट्रॉफी मेजबान देश पहुंची और टूर भी करेगी. इसी के साथ ICC ने आदेश दिया है कि इस ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) नहीं भेज सकेंगे.
यही नहीं, आईसीसी ने अभी चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम कार्यक्रम की भी घोषणा नहीं की है। हालांकि, ट्रॉफी 16 नवंबर से शुरू होने वाले दौरे के लिए गुरुवार 14 नवंबर 2024 को पाकिस्तान पहुंच गई। ट्रॉफी ऐसे समय पहुंची है जब आईसीसी ने बीसीसीआई की ओर से टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजन की मेजबानी करने के प्रस्ताव पर पीसीबी से जवाब मांगा है।

चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक होना तय है. मगर इसका शेड्यूल अब तक नहीं आया है. ऐसे में ICC के इतिहास में यह भी पहली बार ही हुआ है कि शेड्यूल जारी होने से पहले ट्रॉफी मेजबान देश पहुंची और टूर भी करेगी. इसी के साथ ICC ने आदेश दिया है कि इस ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) नहीं भेज सकेंगे.
बता दें कि पाकिस्तान सरकार अपने देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इस ट्रॉफी को नए स्थानों पर ले जाएगी. इसी के तहत ट्रॉफी को दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी K2 पर भी ले जाया जाएगा.