IND vs BAN 1st T20: भारत ने जीता टॉस, गेंदबाजी का किया फैसला
IND vs BAN 1st T20: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज रविवार (6 अक्टूबर) को शुरू हो रही है. टेस्ट सीरीज में जीत के बाद टीम इंडिया की नजर टी20 में भी कमाल दिखाने पर है.
टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम टी20I सीरीज (IND vs BAN 1st T20) के लिए तैयार है। पहला टी20I मैच ग्वालियर में 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। सूर्यकुमार यादव का टी20आई में बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अब तक 10 मैचों में कप्तानी की है जिसमें भारत को 7 मैचों की जीत मिली है जबकि 2 मैचों में टीम को हार मिली है। एक मैच टाई रहा था। वो भारतीय धरती पर पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टी20आई सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे हैं।
भारत ने जीता टॉस
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सूर्यकुमार ने बताया कि इस मुकाबले के लिए तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा और जितेश शर्मा को मौका नहीं दिया गया है। भारत के लिए तेज गेंदबाज मयंक यादव ने डेब्यू किया है। वहीं, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती तीन साल बाद भारतीय टीम के लिए कोई टी20 मुकाबला खेलेंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदयोय, महमूद उल्लाह, लिटन कुमेर दास, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन.