भारत के सामने सीरीज बचाने की चुनौती, बल्लेबाजों का फॉर्म बड़ी चिंता…
IND vs SA 3rd T20: भारत ने सेंचुरियन के मैदान पर साल 2009 के बाद से सिर्फ एक टी-20 मैच खेला है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाना है।
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। आज यानी बुधवार 13 नवंबर को सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है। इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है और सीरीज का तीसरा मुकाबला सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम और एडेन मार्करम की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम के लिए काफी अहम है। मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस आधा घंटा पहले यानि 8 बजे होगा.
तीसरा टी20 में कैसा होगा मौसम का मिजाज
पहले दो मैचों के दौरान बारिश की भविष्यवाणी थी लेकिन मौसम ने साथ दिया और पूरा खेल देखने को मिला. दर्शकों के लिए अच्छी खबर यह है कि इस मुकाबले में में बारिश की संभावना बहुत कम है. बारिश की संभावना केवल 20 प्रतिशत है लेकिन मैच के समय मौसम सूखा रहने की उम्मीद है. तापमान लगभग 20 डिग्री के आसपास रहेगा जिससे दिन सुहावना रहेगा।
सेंचुरियन में भारतीय टीम का रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने सेंचुरियन के इस स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक टी20 मुकाबला खेला है. 21 फरवरी 2018 को खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से हराया था. उस पुरानी अफ्रीकी टीम 3 प्लेयर मौजूदा सीरीज में भी खेल रहे हैं. ये क्लासेन, डेविड मिलर और रीजा हेंड्रिक्स हैं. ऐसे में इस मैदान पर क्लासेन से भारतीय टीम को संभलकर रहना होगा.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, रवि बिश्नोई, रमनदीप सिंह , जितेश शर्मा।
दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, एन पीटर, ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, मिहलाली मपोंगवाना, पैट्रिक क्रूगर।