INDvsWI 1st Test: अश्विन की फिरकी में उलझी वेस्टइंडीज,तीन दिन में ही वेस्टइंडीज ढेर

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन ही दूसरी पारी में धराशायी कर दिया.

अश्विन की फिरकी में उलझी वेस्टइंडीज (Image credit-socialmedia)

भारत ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से हरा दिया है. टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन मेजबान टीम की दूसरी पारी 130 रनों पर सिमट गई| इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है| दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ . वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहले ही दिन 150 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार खेल दिखाया| डेब्यू मुकाबला खेल रहे यशस्वी जायसवाल (171) और कप्तान रोहित शर्मा (103) ने शानदार शतकीय पारियां भी खेली| वहीं विराट कोहली ने भी 76 रनों का योगदान दिया.

टीम इंडिया ने चायकाल से पहले अपनी पहली पारी 421/5 रनों पर घोषित कर दी. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 271 रनों की बढ़त मिली| इसके बाद विंडीज के बल्लेबाजों से सराहनीय प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वह 51वें ओवर में मैच गंवा बैठी| दोनों ही पारियों में कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. यशस्वी जायसवाल प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

अश्विन की फिरकी में उलझी वेस्टइंडीज (credit-BCCI)

भारत के लिए पहली पारी में अश्विन ने पांच विकेट हासिल किए थे| वहीँ दूसरी पारी में में भी मात्र 71 रन देकर सात विकेट चटकाए| अश्विन ने मैच में कुल 12 विकेट लिए| अश्विन के बिछाए जाल में एक-एक करके कैरेबियन बल्लेबाज फंसते चले गए| एलिक  अथानाज 28 रनों के साथ सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले प्लेयर रहे| अश्विन ने 21.3 ओवरों की गेंदबाजी में कुल 71 रन खर्च करके सात विकेट चटकाए| वहीं रवींद्र जडेजा को दो और मोहम्मद सिराज को एक सफलता हासिल हुई| अश्विन ने 34वीं बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं| अश्विन का विदेशी जमीन पर किसी टेस्ट इनिंग्स में यह सबसे बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा|

सूत्र- सोशल मीडिया
सूत्र- सोशल मीडिया
Back to top button