Team India: टीम इंडिया की घर वापसी में देरी, बारबाडोस नहीं पंहुचा चार्टर्ड विमान

Team India Arrival update: एयर इंडिया की एक विशेष चार्टर फ्लाइट जिसका नाम AIC24WC (एयर इंडिया चैंपियंस 24 विश्व कप) है, भारतीय टीम को लेने अभी तक बारबाडोस नहीं पहुंची है।

खराब मौसम के कारण बारबाडोस से भारतीय क्रिकेट टीम की वापसी में कुछ दिनों की देरी हुई है। रोहित शर्मा की टीम ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब हासिल किया और उसे रविवार को भारत के लिए रवाना होना था, लेकिन तूफान बेरिल की वजह से उन्हें वहीं रुकना पड़ा। बारबाडोस में तूफान के खतरे ने सरकार को हवाई अड्डे को बंद करने के लिए मजबूर किया और सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। हालांकि, अब बुधवार को कई रिपोर्टों के हवाले से यह खबर सामने आई है कि भारतीय टीम के बारबाडोस निकलने में और देरी हो सकती है। खिलाड़ियों के गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।

चार्टर फ्लाइट टीम इंडिया को पहुंची लेने

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारतीय टीम को लेने पहुंची चार्टर फ्लाइट ही अभी तक बारबाडोस नहीं पहुंची है। एयर इंडिया की एक विशेष चार्टर फ्लाइट जिसका नाम AIC24WC (एयर इंडिया चैंपियंस 24 विश्व कप) है, भारतीय टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों के परिवारों और कुछ बोर्ड अधिकारियों और भारतीय मीडिया को वापस लाने के लिए तैयार है। ये सभी तूफान बेरिल की वजह से पिछले तीन दिन से बारबाडोस में फंसे हुए हैं।

उल्लेखनी है कि टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया था। रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली ने हाफ सेंचुरी जड़ी थी। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, जबकि जसप्रीत बुमराह को कातिलाना गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड दिया गया था। इस मैच के बाद विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

Back to top button