IPL 2025 : सबसे कमजोर टीमों में एक राजस्थान रॉयल्स, प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद ख़त्म

IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स की टीम को IPL 2025 के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 100 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। 2008 सीजन की विजेता आरआर का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन औसत से भी काफी नीचे रहा है।

IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स इस मुकाबले को हारने के बाद आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन चुकी है। आरआर ने 11 मैचों में सिर्फ तीन जीत दर्ज की और 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी। यह आईपीएल के इतिहास में आरआर की दूसरी सबसे बड़ी हार है। इससे पहले उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2023 सीजन में 112 रनों से हराया था। आईपीएल 2025 में यह आरआर के कमतर प्रदर्शन की एक झलक है।

आरआर की शुरुआत ही काफी खराब

आरआर ने सीजन की शुरुआत ही काफी खराब की थी और लगातार दो मैच हारे थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने लगातार दो मैच जीतकर अपनी गाड़ी पटरी पर लाने की कोशिश की। लेकिन इसके बाद फिर से उनकी हार का सिलसिला शुरू हो गया, जो लगातार पांच हार तक जारी रहा। इसके बाद उन्होंने ‘करो या मरो’ के मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया। लेकिन अब एमआई के खिलाफ 100 रनों की हार ने उन्हें सीजन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

 मिडिल ऑर्डर लगातार जूझता रहा

आरआर को अब तीन मैच और खेलने हैं, जो केकेआर, सीएसके और पीबीकेएस जैसी टीमों के खिलाफ हैं। इस सीजन में नियमित कप्तान संजू सैमसन की चोट के कारण गैरमौजूदगी से टीम का प्रदर्शन काफी प्रभावित रहा। उनके स्थान पर रियान पराग की कप्तानी में आरआर की परफॉरमेंस स्तरीय नहीं रही और मिडिल ऑर्डर लगातार जूझता रहा। हालांकि उनके पास ओपनिंग में अच्छी युवा जोड़ी मौजूद रही। यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन में बेहतर बैटिंग करते हुए अब तक 43.90 की औसत के साथ 439 रन बनाए हैं। 11 साल के वैभव सूर्यवंशी भविष्य के खिलाड़ी हैं। लेकिन मध्यक्रम पर सवाल है।

मिडिल ऑर्डर कमजोर

इस बारे में कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने भी मैच के बाद कहा, “हमें अच्छी शुरुआत मिलती रही है लेकिन मिडिल ऑर्डर को सही समय पर खुद का खेल ऊपर उठाना होगा। इसमें मैं, ध्रुव जुरैल भी शामिल हैं। पावरप्ले में जल्दी विकेट खोने के बाद टीम की पारी संभालने की जिम्मेदारी मिडिल ऑर्डर पर होती है।”

जोफ्रा आर्चर भी हुए फेल

पराग ने प्लेऑफ की रेस से बाहर होने पर कहा, “हमने कई चीजें की और कई चीजें हमारे लिए गलत भी रही, जिसमें छोटी-छोटी गलतियां शामिल हैं। हम उन चीजों पर फोकस करेंगे जो हमने सही की हैं, गलतियों को भी नहीं दोहराया जाए। हमारे कुछ मैच किसी भी पक्ष में जा सकते थे।

ऐसे ही गेंदबाजी में भी टीम के पास आईपीएल की सबसे बेहतरीन बॉलिंग यूनिट नहीं थी। उन्होंने कुछ अच्छे खिलाड़ियों को लिया लेकिन उनका प्रदर्शन निरंतर नहीं रहा। खासकर जोफ्रा आर्चर से बहुत उम्मीदें थीं। फजलहक फारूकी और आकाश मेघवाल जैसे पेसर भी खास नहीं थे। ऐसे ही स्पिन में भी महीश तीक्षणा से भी काफी उम्मीदें थी।

 

Back to top button