Ind vs Aus: पूर्व क्रिकेटर ईसा गुहा के बिगड़े बोल…जसप्रीत बुमराह को कहा बंदर?

Isa Guha-Bumrah: ब्रिटिश पूर्व क्रिकेटर ईसा गुहा जसप्रीत बुमराह पर कमेंट करके विवादों में आ गई हैं। हालांकि, उन्हें गलती का अहसास है और उन्होंने तत्काल माफी मांग ली।

Isa Guha-Bumrah: इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर और फॉक्स स्पोर्ट्स की कमेंटेटर ईसा गुहा ने जसप्रीत बुमराह से नस्लीय टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। ईसा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के गाबा टेस्ट के दूसरे दिन रविवार, 15 दिसंबर को कमेंट्री के दौरान बुमराह के लिए प्राइमेट शब्द का इस्तेमाल किया था। प्राइमेट का एक अर्थ बंदर भी होता है। इसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा तो ईसा ने बुमराह से माफी मांग ली। ईसा गुहा फिलहाल बेस्ट विमेन कमेंटेटर में से एक हैं। वे दुनियाभर की लीग, सीरीज और ICC टूर्नामेंट्स में कमेंट्री करती नजर आती हैं।

ईसा गुहा ने क्या कहा था?

ईसा गुहा ने जसप्रीत बुमराह को ‘MVP-मोस्ट वैल्यूएबल प्राइमेट’ करार दिया. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, ”वह भारत के लिए सबकुछ करने वाले हैं और इस टेस्ट मैच की तैयारी में उन पर इतना ध्यान क्यों दिया गया और क्या वह फिट होंगे. हालांकि, उन्हें कुछ समर्थन की जरूरत है.” इस टिप्पणी की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई. कई यूजर्स ने इसकी तुलना 2008 में सिडनी टेस्ट के दौरान हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच हुए ‘मंकी-गेट’ कांड से की. बहुत कम लोग जानते होंगे कि ईसा इंग्लैंड की तरफ से जरूर क्रिकेट खेलीं, लेकिन मूल रूप से अभी भी भारतीय विचारधारा को फॉलो करती हैं।

इसके बाद ईसा ने तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही माफी मांग ली। उन्होंने कहा, ‘रविवार को मैंने कमेंट्री के दौरान एक शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके कई अर्थ होते हैं। सबसे पहले मैं माफी मांगती हूं। अगर मैंने कुछ गलत कहा या किसी को ठेस पहुंची तो उसके लिए माफी।’

यहां रोचक बात यह है कि बुमराह को बंदर कहने पर नस्लीय टिप्पणी मामले में फंसी ईसा गुहा खुद भारतीय मूल की हैं। उनके माता-पिता बंगाल से आते हैं। उनके पिता बरून गुहा और रोमा देब भारत में कलकत्ता (कोलकाता) से थे, जो 1970 में ब्रिटेन जाकर बस गए। अगर वे यूनाइटेड किंगडम नहीं जाते तो शायद नीली जर्सी में ईसा भारतीय टीम के लिए खेली होतीं।

Back to top button