मुंबई और लखनऊ की नजरें प्लेऑफ पर, वानखेड़े में दिखेगी एक दूसरे से आगे निकलने की होड़

MI vs LSG  IPL 2025: MI की नजरें इस मैच को जीतकर लय बरकरार रकने पर होगी। वहीं लखनऊ की नजरें वापस टॉप-4 में अपनी जगह बनाने पर होगी।

MI vs LSG  IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स से होगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत के साथ अंक तालिका में ऊपर चढ़ना चाहेंगी। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम छठे स्थान पर है तो हार्दिक पंड्या एंड कंपनी चौथे स्थान पर मौजूद है। मुंबई पिछले 4 मैचों से अजेय है और पांचवां मुकाबला जीतकर दूसरे स्थान पर आने का मौका है। दूसरी ओर लखनऊ के भी मुंबई के बराबर अंक हैं लेकिन नेट रनरेट काफी कम है, जिसकी वजह से वह छठे स्थान पर है और जीत हासिल कर चौथे स्थान पर आ सकती है।

मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में आगे

मुंबई की टीम सही समय पर अपने चरम पर पहुंची है। उसने लगातार चार मैच जीत कर खुद को प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में आगे कर दिया है और उसकी टीम अपना विजय अभियान जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध होगी। उसकी टीम यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है और वह इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी।

विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर लखनऊ

जहां तक लखनऊ की बल्लेबाजी का सवाल है तो वह अपने विदेशी खिलाड़ियों निकोलस पूरन (377 रन), मिशेल मार्श (344) और एडेन मार्क्रम (326) पर बहुत अधिक निर्भर है। लखनऊ को फिर से इन तीनों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।लखनऊ के पास गेंदबाजी विभाग में बहुत बड़े नाम नहीं है लेकिन उसके गेंदबाजों ने अभी तक परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करके अपनी टीम के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

MI vs LSG Head to Head रिकॉर्ड देखें

आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) के बीच का हेड-टू-हेड मुकाबलों की बात करें तो हैरान करने वाला फैक्ट मिलता है। 5 बार की चैंपियंस ने अब तक लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 7 मैच खेले हैं और सिर्फ एक बार जीत हासिल कर पाई है। लखनऊ सुपरजायंट्स ने 2022 में आईपीएल में कदम

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button