SA vs NZ: फाइनल में किस टीम से भिड़ेगी रोहित की सेना, आज होगा फैसला

SA vs NZ Match Today: दक्षिण अफ्रीका और न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है।

SA vs NZ Match Today: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया पहली टीम बन गई है। टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। दक्षिण अफ्रीका और न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। आज के इस मुकाबले की विजेता टीम 9 मार्च को भारत से फाइनल में भिड़ेगी. न्यूजीलैंड का नॉकआउट मुकाबलों में बेहतरीन रिकॉर्ड है, जबकि साउथ अफ्रीका भी जबरदस्त फॉर्म में है

दक्षिण अफ्रीका की शानदार शुरुआत

न्‍यूजीलैंड की पारी शुरू हो चुकी है। विल यंग और रचिन रवींद्र पारी की शुरुआत करने आए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पहले ओवर की जिम्‍मेदारी मार्को यानसेन ने संभाली। विल यंग ने पहली गेंद पर स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में शॉट खेलकर अपना खाता खोला। इसके बाद रवींद्र ने चार गेंदें डॉट खेली। यानसेन पांचवीं गेंद पर लाइन भटके और लेग साइड में वाइड डाली।

सेमीफाइनल में हार का दुख नहीं झेल सके ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, ODI क्रिकेट को कहा अलविदा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों टीमों का प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका ने अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने अफगानिस्तान और इंग्लैंड को हराया, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया, लेकिन भारत के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

अब भारतीय टीम 9 मार्च को दुबई में खिताबी जंग के लिए उतरेगी. हालांकि, विरोधी टीम का फैसला होना अभी बाकी है. लेकिन इतना तय है कि इस दौरान उसका सामना न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका में से किसी एक से होगा. ये आज तय हो जाएगा कि इनमें कौन सी टीम भारत को टक्कर देने के लिए दुबई जाएगी.

Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला, अब खिताब की बारी

Back to top button