
PBKS vs RCB : पंजाब और आरसीबी की आज फिर होगी भिड़ंत, पिछली हार का बदला लेगी बेंगलुरू
PBKS vs RCB : आईपीएल 2025 में रविवार 20 अप्रैल मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स की फिर आरसीबी से भिड़ंत होगी। आरसीबी इस मैच में पंजाब से पिछली हार का हिसाब चुकता करने उतरेगी।
PBKS vs RCB : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) को आईपीएल में अपना अभियान वापस पटरी पर लाना है और पंजाब किंग्स से दो दिन के भीतर ही बदला लेना है तो रविवार को अपना दमदार खेल दिखाना होगा। पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी को रविवार को न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में होने वाले मैच में उसके बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी। पंजाब के खिलाफ शुक्रवार को बेंगलुरू में खेले गए मैच में टिम डेविड को छोड़कर आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
RCB vs PBKS Head to Head
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो अब तक दोनों की भिड़ंत कुल 34 बार हुई है। इनमें से पंजाब किंग्स ने 18 मुकाबले अपने नाम किए हैं तो वहीं आरसीबी ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है। इस तरह अभी तक पंजाब का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है।
इस सीजन दोनों टीमों का प्रदर्शन
आरसीबी अभी अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और अगर उसे शीर्ष चार में जगह बनाए रखनी है तो उसके बल्लेबाजों को जल्द से जल्द अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। आरसीबी विस्फोटक शुरुआत प्रदान करने के लिए साल्ट और कोहली पर भरोसा करेगी।
जहां तक पंजाब किंग्स का सवाल है तो श्रेयस अय्यर की अगवाई में उनकी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने सात में से पांच मैच में जीत हासिल की है और वह अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे स्थान पर है। पंजाब के गेंदबाजों ने अभी तक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।
रजत पाटीदार सुधारेंगे अपनी गलती
बेंगलुरु में आरसीबी को पांच विकेट से हराने वाली पंजाब किंग्स के कप्तान मुल्लांपुर में उसी विनिंग कॉम्बीनेशन के साथ उतर सकते हैं। वहीं, आरसीबी में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। पिछले मैच में देवदत्त पडिक्कल को मौका नहीं मिल सका था। उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में डाला गया था, लेकिन बतौर इम्पैक्ट प्लेयर उन्हें न उतारकर ऑलराउंडर मनोज भंडागे को उतार दिया गया।
RCB की संभावित प्लेइंग 11
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, देवदत्त पडिक्कल, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, सुयश शर्मा और यश दयाल।
PBKS की संभावित प्लेइंग 11
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, हरप्रीत बरार, ज़ेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।