
Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट में एक और विवाद शुरू… रोहित शर्मा जायेगें पाकिस्तान ?
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले एक और विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा को पाकिस्तान जाना पड़ सकता है।
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है। इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है। टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। टीम इंडिया टूर्नामेंट का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। वहीं, टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसके लिए अभी तक भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, 19 जनवरी को मीटिंग होगी और उस दिन स्क्वाड का एलान किया जा सकता है।
रोहित को क्यों जाना पड़ सकता है पाकिस्तान? (Why Rohit sharma need to travel to Pakistan)
किसी भी ICC टूर्नामेंट से पहले, एक आधिकारिक कार्यक्रम होता है जिसमें ट्रॉफी के साथ भाग लेने वाली टीमों के सभी कप्तानों का फोटोशूट शामिल होता है पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक मेजबान है, इसलिए टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी 8 कप्तानों का आधिकारिक फोटोशूट वहां आयोजित किया जा सकता है। फोटोशूट कहां होगा इसे लेकर अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन अगर ये पाकिस्तान में होता है तो रोहित शर्मा को भारतीय कप्तान होने के नाते जाना पड़ सकता है।
हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारिक जानकारी आना बाकी है। इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को वनडे फॉर्मेट की आखिरी सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से खेलना है, जिसमें 3 मैच होंगे।
आपको बता दें कि अब तक भारत और होस्ट नेशन पाकिस्तान के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बाकी सभी छह देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। रिपोर्ट्स हैं कि बीसीसीआई भी इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए 18 या 19 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। आठ साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है। पिछले बार इसका आयोजन 2017 में हुआ था। भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने बाजी मारी थी।