Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन का इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट

Shikhar Dhawan Retirement: भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा।

भारत के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा (Shikhar Dhawan Retirement) कह दिया है। धवन ने वीडियो शेयर करके फैंस को यह फैसला बताया। 37 साल के इस खिलाड़ी ने 2010 में भारत के लिए डेब्यू किया था। अपने 13 साल के करियर में वह 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। धवन को क्रिकेट की दुनिया में मिस्टर आईसीसी कहा जाता है। आईसीसी टूर्नामेंट में उनका बल्ला जमकर बरसता था। उनके नाम पर दर्ज रिकॉर्ड इस बात का सबूत हैं।

शिखर धवन का टेस्ट करियर
धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में पहला टेस्ट खेला था। 2013 से वह अब तक 34 टेस्ट में हिस्सा ले चुके हैं। धवन को पिछली बार 2018 में टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था। उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए। इस दौरान सात शतक और पांच अर्धशतक लगाए। धवन का सर्वाधिक स्कोर 190 रन है।

वनडे और टी20 में भी सफल हुए धवन
शिखर ने भारत के लिए पहला वनडे 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेला था। वह 167 मैचों में 6793 रन बना चुके हैं। धवन ने 44.11 की औसत और 91.35 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनके नाम 17 शतक और 39 अर्धशतक हैं। टी20 करियर की बात करें तो 68 मैचों में धवन ने 1759 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 11 अर्धशतक निकले हैं।

एशियाई क्रिकेट में भी धवन का बोलबाला रहा। वह साल 2014 और 2018 के एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी थे। धवन आईसीसी इवेंट्स में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

Back to top button