CSK की हार के बाद रोने लगीं Shruti Haasan, इमोशनल तस्वीरें वायरल

Shruti Haasan: IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीजन की 7वीं हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद स्टैंड में श्रुति हासन की आंखों को आंसू बहने लगे। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Shruti Haasan : आईपीएल 2025 के 43वें मैच में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का आमना-सामना हुआ. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला गया, जहां एक्ट्रेस श्रुति हासन भी मैच देखने पहुंची थीं. श्रुति ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिनमें वह चेन्नई की टीम और महेंद्र सिंह धोनी को सपोर्ट करती नजर आईं. हालांकि, यह मैच उनके लिए अच्छा नहीं रहा, क्योंकि SRH के सामने CSK को करारी हार झेलनी पड़ी. अपनी पसंदीदा टीम को हारता देख श्रुति इतनी भावुक हो गईं कि स्टेडियम में ही रो पड़ीं.

CSK की हार के बाद भावुक हुईं श्रुति हासन

एक्ट्रेस श्रुति हासन का सीएसके (CSK) की हार के बाद इमोशनल होने वाला वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सनराइजर्स के खिलाफ सीएसके की हार के बाद श्रुति हासन स्टैंड्स में काफी भावुक नजर आईं। हार के बाद वो काफी मायूम हो गईं। एक्ट्रेस के आंखों से आंसू गिरने लगे, जिसे वो पोछती दिखाई दीं। श्रुति के साथ ही दिग्गज एक्टर अजीत कुमार भी अपने परिवार के साथ मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे। एक्टर का बेटा सीएसके की जर्सी में टीम को सपोर्ट करता दिखाई दिया।

चेन्नई को मिली करारी हार

सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 गेंद शेष रहते 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और CSK को महज 154 रनों पर समेट दिया. चेन्नई की ओर से युवा बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे ने ताबड़तोड़ 30 रन बनाए, जबकि डेब्यू कर रहे डेवाल्ड ब्रेविस ने 44 रनों की पारी खेली. हालांकि, कप्तान धोनी बल्ले से फ्लॉप रहे और सिर्फ 10 गेंदों में 6 रन ही बना पाए. SRH ने यह छोटा सा लक्ष्य 18.4 ओवर में हासिल कर लिया. आईपीएल इतिहास में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद ने चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है

Box Office: पहले ही दिन ‘ग्राउंड जीरो’ बिखरी, 50 करोड़ के क्लब में शामिल ‘केसरी 2’; जानिए बाकी का हाल

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button