T20 वर्ल्ड कप पर आतंकी साया, ISIS की धमकी के बाद बढ़ाई गई भारतीय टीम की सुरक्षा

T20 वर्ल्ड कप के भारत-पाकिस्तान मुकाबले में आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने न्यूयॉर्क में होने वाले भारत-पाक मुकाबले को लेकर धमकी जारी की है।

T20 World Cup: क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत (IND) और पाकिस्तान (PAK) की टीमें आमने-सामने होती है, तो एक हाई-वोल्टेज मुकाबला फैंस को देखने को मिलता है। लेकन अब इस पर आतंक का साया मंडरा रहा है। दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान आतंकी हमले की धमकी दी गई है। यह मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में आइसनहोवर पार्क में बने नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। खतरे को देखते हुए शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने वीडियो जारी करके अपने हमलावरों से ‘लोन वुल्फ’ अटैक करने को कहा है। लोन वुल्फ अटैक को सिर्फ एक हमलावर अंजाम देता है। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था और चाक चौबंद करने का फैसला लिया गया है। 

9 जून को होगा IND-PAK मैच

क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत (IND) और पाकिस्तान (PAK) की टीमें आमने-सामने होती है, तो एक हाई-वोल्टेज मुकाबला फैंस को देखने को मिलता है। फैंस को बस इस पल का इंतजार रहता है कि कब दोनों टीमों के बीच क्रिकेट मैदान पर जंग हो। टी20 विश्व कप 2024 में दोनों टीमें 9 जून को एक-दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएगी। टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में होना है।

ISIS ने वीडियो जारी कर लोन वुल्फ अटैक की दी धमकी

आईएसआईएस ने इसी मुकाबले को लेकर धमकी दी है. न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने इस पर कहा, हम हर धमकी को गंभीरता से लेते हैं। हर खतरे को परखने और उससे निपटने की प्रक्रिया होती है. हम उसी हिसाब से आगे बढ़ेंगे। निगरानी और गहन जांच प्रक्रिया शामिल है।

ISIS ने हाल ही में ब्रिटिश चैट साइट पर क्रिकेट स्टेडियम की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिस पर भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख 9/06/2024 लिखी हुई थी और ऊपर ड्रोन उड़ रहे थे, पोस्ट का स्क्रीनशॉट एनबीसी न्यूयॉर्क टीवी की एक समाचार रिपोर्ट पर प्रसारित किया गया, जिसके बाद नासाउ काउंटी में सुरक्षा बढ़ाई गई है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप-ए में भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क के नवनिर्मित नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में करेगा। इस बीच, भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला 9 जून को होगा। इसके बाद टूर्नामेंट के सह-मेजबान यूएसए और कनाडा से मैच होगा। इससे पहले 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में हार गई थी।

Back to top button