Virat Kohli ने तोड़ा सुरक्षा घेरा? एयरपोर्ट पर ‘मिस्ट्री वुमेन’ को लगाया गले

Virat Kohli: विराट कोहली का भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर एक महिला को गले लगाने का वीडियो वायरल हुआ, जिससे महिला की पहचान पर अटकलें बढ़ गईं.

Virat Kohli: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। सीरीज का दूसरा मैच कटक में खेला गया था जिसमें भारत को जीत मिली थी। वहीं तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इसके लिए जब टीम इंडिया भुवनेश्वर के एयरपोर्ट पर पहुंची तो विराट कोहली ने एयरपोर्ट के अंदर जाते समय फैंस की भीड़ में से एक लड़की को गले लगा लिया। ये देख वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया। वहां काफी सुरक्षा थी जिसकी परवाह कोहली ने नहीं की और उस लड़की से जाकर गले लग गए।

सोशल मीडिया पर विडिओ तेजी से वायरल

दरअसल भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली जैसे ही एयरपोर्ट से निकल रहे थे। फैंस ने उनके नाम का शोर कर दिया। इसी दौरान अचानक विराट कोहली सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए एक खास फैन से मिलने के लिए पहुंच गए। विराट कोहली के साथ ऐसा कम देखा जाता है कि वह इस तरह से किसी फैंस के साथ मिलते हैं। यही कारण है कि उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कड़ी सुरक्षा के बावजूद कोहली ने महिला को गले लगाने के लिए सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ दिया. थोड़ी देर गले मिलने के बाद दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई और कोहली के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान थी. लेकिन इस दिल छू लेने वाले पल ने फैंस को उस महिला की पहचान और क्रिकेट स्टार के साथ रिश्ते के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया।

कोहली अपनी गिरती फॉर्म को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वह जहां भी जाते हैं सभी की निगाहें उन पर होती हैं और फैंस उन्हें कैमरे में कैद करने से एक पल भी नहीं चूकते

Back to top button