रणजी में 13 साल बाद कोहली की वापसी, दिल्ली अरुण जेटली स्टेडियम में की ट्रेनिंग

Virat Kohli Ranji Trophy: कोहली मंगलवार सुबह ठीक नौ बजे अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे और टीम से मिलने और वार्म अप के बाद उन्होंने टीम के साथियों के साथ करीब 15 मिनट तक फुटबॉल खेला।

Virat Kohli Ranji Trophy: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, गुरुवार से रेलवे के खिलाफ शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच से पहले अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास सत्र में शामिल हुए। कोहली ने आखिरी बार 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। मंगलवार को अभ्यास सत्र के दौरान, कोहली ने कई समूह रनिंग और फील्डिंग अभ्यास में भाग लिया, और अपने दिल्ली के साथियों के साथ संक्षिप्त फुटबॉल सत्र में भी भाग लिया।

मंगलवार को ट्रेनिंग के लिए पहुंचे कोहली

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि कोहली खुद इस मैच को खेलने के लिए बहुत उत्सुक हैं, जिसके बारे में उन्होंने सोमवार शाम को डीडीसीए को बताया था। ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजों की खराब बल्लेबाजी के बाद भारतीय रेड-बॉल टीम के सदस्यों पर घरेलू मैच खेलने का काफी दबाव है, क्योंकि भारतीय टीम अधिकांश टेस्ट मैचों में अपनी पहली पारी में बमुश्किल 150 रन ही बना पाई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांच टेस्ट मैचों में कोहली ने सिर्फ 190 रन बनाए और ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों का पीछा करते हुए आठ बार आउट हुए।

रणजी मैच दर्शकों के लिए निःशुल्क हैं
रणजी मैच दर्शकों के लिए निःशुल्क हैं। दर्शकों के लिए आम तौर पर एक स्टैंड खोला जाता है लेकिन इस मैच के लिए डीडीसीए अंबेडकर स्टेडियम छोर पर पर तीन स्टैंड खोलेगा। उन्होंने कहा, ‘दर्शक गेट नंबर सात, 15 और 16 से स्टेडियम आ सकेंगे। हम पीने के पानी की व्यवस्था करेंगे, और शौचालय साफ और स्वच्छ होंगे। दर्शक यहां आकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। दर्शकों को हालांकि सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।’

दिल्ली फिलहाल पांच मैचों में 14 अंकों के साथ एलीट ग्रुप डी तालिका में चौथे स्थान पर है और नॉकआउट चरणों के लिए क्वालीफाई करने के लिए उसे अपने बचे हुए दो मैचों में जीत की जरूरत है। रणजी ट्रॉफी ग्रुप मैचों का अंतिम दौर 6 फरवरी को नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पहले वनडे से चार दिन पहले समाप्त होगा। कोहली 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज के लिए वनडे टीम का हिस्सा हैं। कोहली के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी रणजी ट्रॉफी मैचों में दिल्ली के लिए खेल रहे हैं।

ये भी पढ़े…

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टी20 आज, SKY के बल्ले से कमाल की आस

Jasprit Bumrah को लेकर बड़ी खबर, मुश्किल में भारतीय क्रिकेट टीम…

Back to top button