न्यूजीलैंड का विशाल स्कोर, रवींद्र-विलियमसन ने खेली तूफानी पारी

वर्ल्ड कप2023: आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला है. सेमीफाइनल के लिए मैच बेहद अहम है. जो भी टीम मुकाबला हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. 

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

ग्लेन फिलिप्स की धमाकेदार पारी जारी, न्यूजीलैंड 400 रन के करीब पहुच चुकी है. 44 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने चार विकेट गंवाकर 343 रन बनाए। मार्क चैपमैन 39 रन और ग्लेन फिलिप्स 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा शतक जड़ दिया। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 94 गेंद पर 108 रन की पारी खेली। मोहम्मद वसीम जूनियर ने उन्हें सऊद के हाथों कैच आउट कराया।

न्यूजीलैंड टीम को दूसरा झटका कप्तान केन विलियम्सन के रूप में लगा। कप्तान विलियमसन शतक से चूक गए। वह 79 गेंद का सामना करते हुए ऑफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद के जाल में फंसे और फखर जमान ने उनका कैच लपका।

Back to top button