IND vs AUS 4th Test: नीतीश ने कंगारुओं का बजाया बैंड, पहली टेस्ट फिफ्टी के बाद बने पुष्पा

IND vs AUS 4th Test: नीतीश कुमार रेड्डी ने भारत को फॉलोऑन के खतरे से बचा लिया है. उन्होंने मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार अर्धशतक जड़ा.

IND vs AUS 4th Test: एक ओर जहां भारतीय धुरंधर एक के बाद एक अपना विकेट गंवा रहे थे वहीं नीतीश ने खूंटा गाड़ दिया. चौके साथ नीतीश ने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़कर पुष्पा स्टाइल में इसका जश्न मनाया. फिलहाल भारतीय टीम की स्थिति पहले से बेहतर हो गई है. टीम इंडिया ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए हैं. नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना कर रहे हैं. वह बेखौफ बल्लेबाजी कर रहे हैं. दूसरे छोर से वॉशिंगटन भी ‘सुंदर’ पारी खेल रहे हैं. टी ब्रेक पर भारत ने पहली पारी में 7 विकेट पर 326 रर बना लिए हैं.

नीतीश ने पुष्पा स्टाइल में मनाया जश्न

नीतीश की तकनीक न सिर्फ तेज गेंदबाजों के खिलाफ बल्कि स्पिनर्स के खिलाफ भी सॉलिड दिखी है। वह भारत के नए स्टार बनकर उभरे हैं। नीतीश अभी महज 21 साल के हैं और इस उम्र में ऑस्ट्रेलिया जाकर उछाल भरी पिच पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को मैच्योरिटी के साथ खेलकर उन्होंने बताया है कि आगे आने वाले समय में वह हर चुनौती के लिए तैयार हैं। इस दौरान उनके शरीर पर भी कई गेंदें लगीं, चोट खाईं, लेकिन हार नहीं मानी। इसका गवाह उनका जश्न है, जो उन्होंने अर्धशतक लगाने के बाद मनाया। नीतीश ने अर्धशतक लगाने के बाद ‘पुष्पा’ फिल्म में अल्लू अर्जुन का मशहूर ‘झुकेगा नहीं’ वाले अंदाज में मनाया। उन्होंने बल्ले के साथ ऐसा किया।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी से भारत अब 148 रन पीछे है. मेलबर्न में इस समय बारिश हो रही है जिसकी वजह से खेल रुका हुआ है. ग्राउंड पर खराब रोशनी की वजह से टी ब्रेक पहले ले लिया गया लेकिन उसके बाद बरसात शुरू हो गई. ताजा अपडेट ये है कि मेलबर्न में बारिश रूक गई है और खेल फिर शुरू हो चुका है. भारत 101.0 ओवर के बाद 328/7।

Back to top button