इस खिलाड़ी को होना चाहिए भारत का अगला टेस्ट कप्तान, सुनील गावस्कर ने बताया

Sunil Gavaskar ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर सिलेक्शन कमेटी को तगड़ा सुझाव दिया है। भारत को जून में इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जाना है।

Sunil Gavaskar big Statement on India Next Test Captain: राष्ट्रीय चयनकर्ता रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी पर विचार कर रहे हैं, जिन्होंने कप्तानी छोड़ दी है और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, ऐसे में दिग्गज बल्लेबाज और जाने-माने कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपने की सलाह दी है।

कप्तानी मे बुमराह सबसे आगे

रोहित से टीम की कमान संभालने के लिए केएल राहुल और शुभमन गिल के (Sunil Gavaskar on Shubman Gill and Jasprit Bumrahसाथ बुमराह सबसे आगे चल रहे हैं, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ के रूप में उनकी फिटनेस और कार्यभार को बड़ी चिंता के रूप में उद्धृत किया गया है, जिसके कारण अतीत में कई मौकों पर उन्हें श्रृंखला के बीच में ही चोट लग गई है।

उन्होंने कुछ महीने पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी, लेकिन पीठ के निचले हिस्से में समस्या के कारण उन्हें सिडनी में पांचवें टेस्ट से हटना पड़ा था। उन्होंने लंबे समय तक उपचार और पुनर्वास किया और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के पहले कुछ राउंड के मैचों के बाद ही मैदान पर लौटे।

गावस्कर ने बुमराह को कप्तान बनाने की दी सलाह

गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, “खुद से बेहतर कौन जान सकता है कि उसका कार्यभार क्या है? अगर आप किसी और को नियुक्त करते हैं, तो वे हमेशा बुमराह से एक अतिरिक्त ओवर चाहेंगे। अगर वह आपका नंबर 1 गेंदबाज है, तो वह खुद ही जान जाएगा कि ‘हां, यह वह समय है जब मुझे ब्रेक लेना चाहिए’। मेरे हिसाब से, यह सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही हो सकता है।”

उन्होंने बुमराह के कार्यभार को लेकर सभी अटकलों को खारिज कर दिया और कहा कि कप्तान होने के नाते, बुमराह खुद तय कर सकते हैं कि उनके लिए कितने ओवर अच्छे हैं। गावस्कर ने कहा, “मुझे पता है कि उनके कार्यभार और इस तरह की अन्य बातों को लेकर इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। उन्हें यह जिम्मेदारी दी जानी चाहिए ताकि उन्हें पता हो कि कितने ओवर गेंदबाजी करनी है, कब उन्हें आराम देना है। यह सबसे अच्छी बात होगी।”

गावस्कर ने कहा, “उन्हें (बुमराह) शायद कोई टेस्ट मैच मिस न करना पड़े। अगर आप उन्हें यह जिम्मेदारी देते हैं, तो उन्हें पता चल सकता है कि कब रुकना है, इससे पहले कि उनके शरीर में परेशानी होने लगे। मेरे हिसाब से, उन्हें यह जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। पहले टेस्ट के बाद, आठ दिन का अंतराल होता है। ठीक होने के लिए पर्याप्त समय होता है। फिर, दो बैक-टू-बैक टेस्ट मैच होते हैं। यह ठीक है। फिर एक और अंतराल होता है। अगर आप उन्हें कप्तानी देते हैं, तो वह यह जानने में सबसे अच्छे व्यक्ति होंगे कि कब गेंदबाजी करनी है।”

बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले टेस्ट में भारत को 295 रनों से जीत दिलाई, जो ऑस्ट्रेलिया पर रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने भारत के पिछले इंग्लैंड दौरे पर बर्मिंघम टेस्ट में भी भारत की कप्तानी की थी, जब रोहित उपलब्ध नहीं थे।

संन्यास लेते ही प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, अनुष्का भी साथ

 

Back to top button