![](https://livenewindia.com/wp-content/uploads/2025/02/बिजली-कैसे-हो-गई-गुल-640x470.jpg)
IND vs ENG: बिजली कैसे हो गई गुल…ओसीए को राज्य सरकार ने जारी किया नोटिस
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली.
IND vs ENG: कटक के बारबाटी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान फ्लड लाइट अचानक से बंद हो जाने की घटना सामने आई। इस मामले को लेकर अब ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन यानी ओसीए और ओडिशा का छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब हुई है। रविवार को खेले गए इस मैच में एक टावर की बिजली गुल हो गई थी जिसके कारण लगभग 30 मिनट तक खेल नहीं हो पाया था।
मैच में कब बत्ती गुल हुई?
भारतीय टीम जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी तभी अचानक स्टेडियम की एक टावर की बिजली चली गई. भारतीय पारी के सातवें ओवर की यह घटना है. तब रोहित शर्मा 29 रन बनाकर खेल रहे थे. दूसरे छोर पर शुभमन गिल नाबाद थे. इसके बाद अचानक एक टावर की बत्ती गुल हो गई. इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए. इसके लगभग आधे घंटे बाद फिर उस टावर की बिजली का दुरस्त किया गया और बाद में फिर खेल शुरू हुआ।
![](https://livenewindia.com/wp-content/uploads/2025/02/image-39-1024x683.png)
खेल निदेशक ने ओसीए सचिव को लिखा पत्र
पत्र में 10 दिन के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया है। ओडिशा के खेल निदेशक सिद्धार्थ दास ने ओसीए सचिव संजय बेहरा को लिखे पत्र में कहा, ओसीए को व्यवधान के कारण बताने के लिए विस्तृत विवरण प्रस्तुत करने और उन व्यक्तियों और एजेंसियों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है जो इस तरह की खामियों के लिए जिम्मेदार थे।
आमतौर पर किसी भी इंटरनेशनल मैच से पहले उस स्टेडियम की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए संघ के अधिकारी महीनों पहले लग जाते हैं. लेकिन जिस तरह से यहां मैच के दौरान बिजली गई, उसपर सवाल तो खड़े होते हैं. बताया जाता है कि इस स्टेडियम की हालत बहुत खराब हो चुकी है और इसकी मरम्मत की जरूरत है