
IPL 2025 : प्रीति जिंटा हुई Priyansh Arya की दीवानी, IPL शतकवीर पर लुटाया प्यार
Priyansh Arya : PBKS की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने ओपनर प्रियांश आर्य की जमकर तारीफ की, जिन्होंने मुल्लांपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में CSK के खिलाफ 39 गेंदों पर शानदार शतक बनाया।
पंजाब किंग्स (PBKS) के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ (IPL) 2025 के 22वें मैच में 39 गेंद पर शतक ठोककर इतिहास रच दिया था. उन्होंने महज 42 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली, प्रियांश आर्य आईपीएल में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने और साथ ही संयुक्त रूप से चौथे बल्लेबाज भी बने थे। IPL 2025 में प्रियांश, प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। प्रीति जिंटा ने ओपनर प्रियांश आर्य की जमकर तारीफ की है।
प्रीति जिंटा ने अपनी दो मुलाकातों का जिक्र
प्रीति जिंटा ने उनके साथ हुई अपनी दो मुलाकातों का जिक्र किया. पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर प्रियांश के साथ अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- मैं 24 साल के प्रियांश आर्या से कुछ दिनों पहले मिली थी. वो काफी शांत और शर्मीले से लग रहे थे. उन्होंने एक शब्द भी कुछ नहीं बोला.
View this post on Instagram
4 मैचों में प्रियांश का स्ट्राइक रेट 210 का
25 अप्रैल को पंजाब के अनकैप्ड प्लेयर प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 42 गेंदों में 103 रन की धमाकेदार पारी खेली. उनकी उस इनिंग की चौफतरफा प्रशंसा हुई. IPL 2025 के अपने शुरुआती 4 मैचों में प्रियांश आर्या ने 210 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए हैं. वो अपनी टीम की ओर से टॉप स्कोरर की लिस्ट में है.
RCB vs DC : आरसीबी और डीसी के बीच मुकाबला, बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे विराट कोहली
प्रियांश आर्य की पंजाब किंग्स की यात्रा लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के संजय भारद्वाज से शुरू हुई, जो भोपाल रेलवे स्टेशन से 20 किलोमीटर दूर स्थित रातापानी में जंगल के बीच एक ट्रेनिंग एकेडमी चलाते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले ने उन्हें आईपीएल सर्किट का एक उभरता हुआ सितारा बना दिया