
पंजाब किंग्स टीम के सह-मालिकों के खिलाफ कोर्ट पहुंचीं प्रीति जिंटा, यह है वजह?
Preity Zinta legal case Punjab Kings controversy: पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने हाल ही में हुई बैठक की वैधता को चुनौती देते हुए टीम के सह-निदेशकों के खिलाफ कानूनी मामला दायर किया है।
Preity Zinta legal case Punjab Kings controversy: पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। वह प्लेऑफ में पहुंच चुकी है लेकिन उसके मालिकान के बीच ही विवाद हो गया है। टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अपने ही बिजनेस पार्टनर मोहित बर्मन और नेस वाडिया के खिलाफ चंडीगढ़ की अदालत में चली गई हैं। जिंटा, बर्मन और वाडिया तीनों ही पंजाब किंग्स की ओनर कंपनी के डायरेक्टर हैं।
इस वजह से बिगड़ी बात
जिंटा ने 21 अप्रैल को आयोजित एक्स्ट्रा-ऑर्डिनेरी जनरल मीटिंग (EGM) की वैधता को चुनौती दी है. उनका दावा है कि यह बैठक कंपनी अधिनियम, 2013 और अन्य सचिवीय नियमों के तहत उचित प्रक्रियाओं का पालन किए बिना आयोजित की गई थी. प्रीति के अनुसार, उन्होंने 10 अप्रैल को एक ईमेल में बैठक पर आपत्ति जताई थी, लेकिन उनकी आपत्तियों को नजरअंदाज कर दिया गया. उनका आरोप है कि मोहित बर्मन, नेस वाडिया के समर्थन से बैठक की थी।
प्रीति के विरोध के बाद भी मुनीश खन्ना बने डायरेक्टर
जिंटा का दावा है कि मीटिंग कंपनीज ऐक्ट 2013 और दूसरे कानूनी प्रावधानों को धता बताते हुए बिना उचित प्रक्रिया के हुई। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक जिंटा ने 10 अप्रैल को ईमेल भेजकर कथित तौर पर होने वाली मीटिंग को लेकर अपनी आपत्ति जताई थी लेकिन उनकी चिंताओं को दरकिनार कर दिया गया।
IPL 2025 में क्या है पंजाब किंग्स का हाल
श्रेयस अय्यर की अगुआई में पंजाबकिंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। उसके 12 मैच में 17 अंक हैं और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। उसके अभी दो मुकाबले बाकी हैं। उसे अब 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स और 26 मई को मुंबई इंडियंस से भिड़ना है। मुंबई इंडियंस भी आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।
IPL में छाने का मिल तोहफा, भारत की अंडर-19 टीम में शामिल सूर्यवंशी और म्हात्रे
पंजाब किंग्स टीम की बात की जाए तो इसे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जाना जाता था. इसे साल 2008 में मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल ने करीब 304 करोड़ रुपये (लगभग 76 मिलियन डॉलर) में खरीदा था. उस समय सिर्फ दो टीमें इससे सस्ते में खरीदी गई थीं, वो थीं राजस्थान रॉयल्स (268 करोड़ रुपये) और कोलकाता नाइट राइडर्स (300 करोड़ रुपये). पंजाब की टीम ने अब तक सिर्फ एक बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है. टीम ने 2021 से पहले अपना नाम बदला था.
GT vs LSG : प्लेऑफ से पहले मिली हार ने बढ़ाई GT की चिंता, मार्श ने बल्ले से मचाई तबाही