
ऋषभ पंत नई टीम के साथ हुए फुस्स…फिर संजीव गोयनका ने लगाई ‘क्लास’!
DC vs LSG IPL 2025 : ऋषभ पंत अभी तक दिल्ली कैपिटल्स के साथ थे, लेकिन अब लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं। हालांकि, पहले ही मैच में उन्होंने कई मौके पर टीम को नीचा दिखाया।
DC vs LSG IPL 2025 : लखनऊ सुपर जायंट्स को बीती रात दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबले में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पूरी तरह से मैच लखनऊ के हाथ में था। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक खिलाड़ी आशुतोष शर्मा ने खेल कर दिया। उनकी तूफानी बल्लेबाजी के सामने एलएसजी के गेंदबाज फींके नजर आए। शर्मा ने छक्का लगाकर दिल्ली को मैच जिताया। वहीं लखनऊ की इस हार के बाद फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका कप्तान ऋषभ पंत के साथ मैदान पर नजर आए। उनकी सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है।
पंत नहीं खोल पाए खाता
लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। टीम को बेहतरीन शुरुआत मिली। हालांकि, ऋषभ पंत 6 गेंद खेलने के बावजूद खाता नहीं खोल पाए। इसके बाद टीम के लगातार विकेट गिरते चले गए, जो स्कोर 225 के आसपास हो सकता था। वह 209 पर अटक गया। बतौर कप्तान वे कभी शून्य पर आउट नहीं हुए, लेकिन यहां पहले ही मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को खरीदने के लिए 27 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। पंत आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। लेकिन फ्रेंचाइजी के लिए पहला मैच ऋषभ पंत कभी याद करना नहीं चाहेंगे। 6 बॉल खेलने के बाद पंत बल्लेबाजी के दौरान डक पर आउट हो गए। वहीं कप्तानी में भी उनसे कुछ गलतियां हुई। इसके अलावा उन्होंने मोहित शर्मा की अहम स्टम्पिंग भी मिस कर दी थी। लखनऊ का अगला मैच अब 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से है।
लखनऊ ने 210 रन का टारगेट दिया था. जवाब में दिल्ली की टीम ने 113 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. यहां से विपराज और आशुतोष ने 55 रन की साझेदारी की और टीम को टारगेट के करीब पहुंचाया. विपराज 15 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद कोई क्रीज पर टिक नहीं सका. अकेले आशुतोष तेजी से रन बना रहे थे. आखिरी ओवर में जीत के लिए टीम को 6 रन चाहिए थे. मोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे और सामने गेंदबाजी के लिए बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद आए थे. मोहित पहली गेंद पर बाल-बाल बच गए. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत उन्हें स्टंप नहीं कर पाए. अगली गेंद पर उन्होंने एक रन लिया और फिर आशुतोष ने छक्का मारकर मैच को समाप्त किया. वह 31 गेंद पर 66 रन बनाकर नाबाद रहे.