IPL 2025: LSG के नए कप्तान का ऐलान, ऋषभ पंत पर जताया भरोसा

IPL 2025: ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के नए कप्तान बन गए हैं। एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने बताया कि ‘सबसे कीमती’ प्लेयर को क्यों कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी?

Rishabh Pant Lucknow Super Giants Captain, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होनी है. आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने बड़ा फैसला लिया है. लखनऊ की टीम ने ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.

‘ऋषभ पंत एक जन्मजात लीडर’

स्टार स्पोर्ट्स पर पंत के साथ कार्यक्रम में आए गोयनका कहा कि दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने जब पंत को रिलीज किया, तभी से उनकी नजर विकेटकीपर पर थी। उन्होंने कहा कि वह पंत को हर हाल में अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे। डीसी ने नीलामी में पंत को लेकर दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन लखनऊ ने अंत तक हार नहीं मानी। गोयनका ने कहा, “मुझे ऋषभ पंत में एक जन्मजात लीडर दिखता है। मेरे नजरिए में वह शायद आईपीएल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान होगा।”

पंत ने कप्तान बनने पर कही ये बात

ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनने के बाद कहा, ‘उन्होंने मेरे बारे में जो कुछ कहा, उससे मैं अभिभूत हूं. ऋषभ पंत का मानना है कि लखनऊ टीम के लिए सेलेक्ट होने के बाद से गोयनका के साथ उनकी जितनी भी बातचीत हुई है, उससे उन्हें लगा कि फ्रेंचाइजी में उनका खुले दिल से स्वागत किया गया.

ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. पंत ने पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी की थी. उन्हें दिल्ली की टीम ने रिटेन नहीं किया था. ऐसे में पंत 2016 के बाद पहली बार ऑक्शन में उतरे. हालांकि पंत के लिए दिल्ली की टीम ने RTM कार्ड नियम का इस्तेमाल किया था, लेकिन अंत में लखनऊ टीम ने लंबी बोली लगाकर पंत को खरीदा.

बता दें कि ऋषभ पंत ने 43 मैचों की दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की, जिसमें  टीम को 23 में जीत मिली. जबकि 19 में दिल्ली की टीम को हार का सामना करना पड़ा. एक मुकाबला टाई रहा

Back to top button