शिखर धवन का फिर होगा जलवा, अब पड़ोसी देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट
Shikhar Dahwan: पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। धवन दूसरे देश की क्रिकेट टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dahwan) अब नेपाल प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आंगे। इस लीग के अगले सीजन के लिए उन्हें करनाली यक्स टीम ने अनुबंधित किया है। 38 साल के धवन को इस टीम ने चौथे विदेशी खिलाड़ी के रूप में खरीदा है। इससे पहले इस टीम ने वेस्टइंडीज के चैडविक वाल्टन, पाकिस्तान के हुसैन तलत और हांगकांग के बाबर हयात को अपने साथ जोड़ा था और अब शिखर धवन के जुड़ने से ये टीम और मजबूत होगी।
30 नवंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट
कर्णाली याक्स की टीम ने प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया. इस वीडियो में शिखर धवन कहते दिख रहे हैं कि, “नमस्ते नेपाल, मैं आ रहा हूं नेपाल प्रीमियर लीग खेलने के लिए. मैं कर्णाली याक्स के लिए खेलूंगा, मैं नेपाल और वहां के लोगों से रूबरू होने के लिए आ रहा हूं. तो तैयार हो जाइए क्रिकेट के नए रोमांच के लिए.”
इस साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धवन ने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच अप्रैल में खेला था। वह IPL 2024 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आए थे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आखिरी बार 2021 में भारत के लिए T20I मैच खेला था। इसके बाद उन्हें खराब फॉर्म के चलते टीम से ड्रॉप कर दिया गया।