
IND vs ENG: शुभमन गिल ने तीसरे वनडे में काटा बवाल, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
IND vs ENG: शुभमन गिल वनडे इतिहास में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. शुभमन गिल ने वनडे मैचों की 50 पारियों में यह आंकड़ा छुआ. इससे पहले यह रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम दर्ज था.
IND vs ENG: भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक बार फिर धमाकेदार पारी खेली. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में शतक जमाया। यह गिल के वनडे करियर का सातवां शतक हैं। यह शतक उनके 50वें वनडे में आया है। गिल ने इस शतक के साथ-साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। भारत वर्सेस इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। भारत ने इंग्लैंड को 357 रनों का टारगेट दिया है।
शुभमन गिल ने हाशिम अमला को पीछे छोड़ा
वहीं, शुभमन गिल ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, शुभमन गिल वनडे इतिहास में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. शुभमन गिल ने वनडे मैचों की 50 पारियों में यह आंकड़ा छुआ. इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी दिग्गज हाशिम अमला के नाम दर्ज था. हाशिम अमला ने 51 पारियों में 25,00 वनडे रन बनाने का कारनामा किया था. लेकिन अब शुभमन गिल ने हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया है. इस फेहरिस्त में पाकिस्तान के इमाम उल हक तीसरे नंबर पर हैं. इमाम उल हक ने 52 पारियों में यह कारनामा किया।
Shubman Gill Records: गिल ने तीसरे वनडे में ये रिकॉर्ड्स बनाए
- 2,500 वनडे रन
- सबसे तेज 2,500 वनडे रन तक पहुंचने वाले खिलाड़ी
- 5,000 अंतर्राष्ट्रीय रन
- अहमदाबाद में तीनों फॉर्मेट में शतक
- अपने 50वें वनडे में शतक बनाने वाले पहले भारतीय
- सबसे तेज 7 वनडे शतक तक पहुंचने वाले
गिल की विस्फोटक पारी
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में गिल ने 95 गेंदों में शतक पूरा किया. उन्होंने शुरुआत में संयम दिखाया, फिर तेजी से रन बटोरे और भारतीय पारी को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. आउट होने से पहले शुभमन गिल ने 102 गेंदों का सामना किया और 109.80 की स्ट्राइक रेट से शानदार 112 रन बनाए. उनकी इस दमदार पारी में 14 चौके और 3 बेहतरीन छक्के शामिल थे. गिल की इस पारी ने भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.
शुभमन गिल इस सीरीज में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में 96 गेंदों पर 87 रन बनाए थे। इसके बाद रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में दूसरे वनडे में 51 गेंदों पर 60 रन बनाए।