
Virat Kohli: गिल का ODI क्रिकेट पर राज कायम, कोहली की भी धमाकेदार वापसी
Virat Kohli ODI Ranking: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक ठोका. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए ICC की ओर से इनाम मिला है।
Virat Kohli ODI Ranking: भारत के बल्लेबाज विराट कोहली ने मौजूदा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में फिर से शीर्ष पांच में प्रवेश किया है। कोहली के शानदार शतक -प्रारूप में उनका 51वां शतक- ने दुबई में अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों पर भारत की शानदार जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे वह रैंकिंग में एक स्थान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गए।
ये भी पढ़े…
Champions Trophy: नॉक आउट में टीम इंडिया की किस से होगी टक्कर? यहां देखें पूरी डिटेल
विराट कोहली की टॉप-5 में एंट्री
इसके साथ ही भारत के अब शीर्ष पांच में तीन बल्लेबाज हो गए हैं, क्योंकि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (पहला) और कप्तान रोहित शर्मा (तीसरा) अपने-अपने स्थान पर बने हुए हैं। गिल ने खास तौर पर नंबर 1 रैंकिंग पर अपनी पकड़ मजबूत की है, उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम पर 47 रेटिंग अंकों की बढ़त हासिल की है, जो चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक खराब प्रदर्शन के बावजूद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
ये भी पढ़े…
Champions Trophy : एक हार और कहानी खत्म…, सेमीफाइनल की लड़ाई दिलचस्प
न्यूजीलैंड के विल यंग अपने हालिया प्रदर्शन के बाद आठ पायदान चढ़कर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि इंग्लैंड के बेन डकेट (27 पायदान चढ़कर संयुक्त 17वें स्थान पर) और न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (18 पायदान चढ़कर 24वें स्थान पर) टूर्नामेंट में अपने प्रभावशाली शतकों के बाद आगे बढ़ गए हैं।
शमी समेत इनको भी मिला फायदा
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी ताजा ICC ODI रैंकिंग में फायदा हुआ है. वह गेंदबाजों की लिस्ट में एक स्थान ऊपर चढ़कर 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, अक्षर पटेल 7 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए इस लिस्ट में 47वें नंबर पर और हार्दिक पांड्या 13 पोजीशन के फायदे के साथ 63वें नंबर पर पहुंच चुके हैं. ODI ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में हार्दिक को चार स्थान पर लाभ मिला है, जिससे वह 24वें नंबर पर हैं. अक्षर पटेल इस लिस्ट में 30वें स्थान पर पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़े…
पाकिस्तान में सरकार की भी नहीं सुनती पुलिस! चैंपियंस ट्रॉफी में सुरक्षा से इनकार…
जबकि श्रीलंका के महेश दीक्षाना ने चैंपियंस ट्रॉफी से श्रीलंका की अनुपस्थिति के बावजूद नंबर 1 रैंकिंग बरकरार रखी है। अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे स्थान पर उनके सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी बने हुए हैं।