Women’s Asia Cup 2024: एश‍िया कप में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, किसका पलड़ा होगा भारी?

IND vs PAK Women’s Asia Cup 2024: महिलाओं के एशिया कप 2024 का आयोजन श्रीलंका में किया जाना है। भारत और पाकिस्तान की टीमें एश‍िया कप 2024 के तहत कल (19 जुलाई) को एक दूसरे के आमने-सामने होंगी।

वुमेंस एशिया कप 2024 (Womens Asia Cup 2024) की शुरुआत 19 जुलाई से हो रही है। यह मुकाबला श्रीलंका के दांबुला में खेला जाएगा। भारत, पाकिस्तान, यूएई समेत कुल 8 टीमें इसमें हिस्सा ले रही है। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीम कल (19 जुलाई) को आमने सामने होगी। Women’s Asia Cup 2024 में 19 जुलाई को क्रिकेट जगत की दो सबसे बड़ी टीमें एक दूसरे के सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम का यह मुकाबला श्रीलंका के दांबुला में होगा. जो भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 6 बजे से शुरू होगा।  

इन ख‍िलाड़‍ियों पर रहेगी नजर 
भारत के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा एक विध्वंसक ओपनिंग जोड़ी हैं। मंधाना ने 28.13 के एवरेज और 121.83 की स्ट्राइक रेट से 3320 टी20 रन बनाए हैं। शेफाली ने 1748 रन 24.27 के एवरेज और 129.48 स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। ऐसे में यह जोड़ी पाकिस्तान के लिए टेंशन होगी।

पाकिस्तान के लिए स्टार कप्तान निदा डार हैं, जो बॉल‍िंग ऑलराउंडर हैं, वह विकेट टेकिंग बॉलर हैं। वहीं सिदरा अमीन बल्ले से शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने इस साल आठ पारियों में 205 रन बनाए है।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

दोनों टीमों के पिछले एक साल का रिकॉर्ड देखा जाए टीम इंड‍िया ने 17 टी20 मैच खेले हैं और उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 10-5 है. उन्होंने फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से हराकर हांगझोऊ में एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीता।

एश‍िया कप 2024 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत का स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन. 

पाकिस्तान का स्क्वॉड:  निदा डार (कप्तान), इरम जावेद, सादिया इकबाल, आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, सिदरा अमीन, नाजिहा अल्वी, सैयदा अरूब शाह, नशरा सुंधू, तस्मिया रुबाब, ओमैमा सोहेल, तुबा हसन

बता दें कि भारत-पाकिस्तान का मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई, नेपाल की टीम है. तो वहीं, बी बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड. वुमेंस एशिया कप 19 से 28 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा और सभी मैच श्रीलंका के दांबुला में आयोजित किए जाएंगे।

Back to top button