Cricket: BCCI की Central contract पर इरफान का बड़ा बयान, सोशल पर मचा घमासान

बीसीसीआई ने वार्षिक खिलाड़ी रिटेनरशिप 2023-24 की घोषणा की जिसमे कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत खुल गई है। वहीं श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्स से बाहर करने को लेकर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने BCCI को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है।

image credit-social media

दरअसल मामला ये है कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से साल 2023-24 के लिए बुधवार को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट का ऐलान किया गया। इस लिस्ट में जहां एक तरफ कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं दूसरी श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को लिस्ट से बाहर रखा गया है। आपको बता दें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 तक मान्य होगा।

अब जब बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट न खेलने की सजा ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को दी है तो वहीं भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने इसपर रिएक्ट किया है। इरफान ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया और बीसीसीआई के सामने एक सवाल खड़ा कर दिया है

 

इरफान ने सवाल करते हुए लिखा है कि यदि ईशान और अय्यर को अनुबंध में शामिल नहीं किया गया है तो क्या हार्दिक यदि घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे तो क्या उनके साथ भी  बीसीसीआई ऐसा सलूक करेगा।

इरफान पठान को मिल रहा जबरदस्त समर्थन
इरफान पठान ने एक्स पर लिखा- श्रेयस और ईशान दोनों ही टैलेंटेड क्रिकेटर हैं। उम्मीद है कि वे वापसी करेंगे और मजबूती से वापसी करेंगे। यदि हार्दिक जैसे खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं तो क्या उन्हें और उनके जैसे प्लेयर्स को नेशनल ड्यूटी पर नहीं होने पर वाइट बॉल वाले घरेलू क्रिकेट में भाग लेना चाहिए? यदि यह सभी (नियम) पर लागू नहीं होता है, तो भारतीय क्रिकेट मनचाहा परिणाम प्राप्त नहीं कर पाएगा! उनके ट्वीट पर ढेरों क्रिकेट फैंस ने अपना समर्थन भी जताया है।

अपने प्रेस रिलीज में बीसीसीआई ने  केंद्रीय अनुबंधों की घोषणा करते हुए खिलाड़ियों को फिर से सलाह दी कि जब वह राष्ट्रीय टीम की तरफ से नहीं खेल रहे हो तो घरेलू क्रिकेट में खेलने को प्राथमिकता दें, बीसीसीआई ने बयान में कहा,‘‘कृपया ध्यान दें कि वार्षिक अनुबंध के लिए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के नाम पर विचार नहीं किया गया। बयान में कहा गया है, “बीसीसीआई ने सिफारिश की है कि सभी खिलाड़ी जब राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हों तो वे घरेलू क्रिकेट में खेलने को प्राथमिकता दें।”

Back to top button