RR vs MI : बुमराह के सामने वैभव की अग्निपरीक्षा, IPL में आज कौनसी टीम मारेगी बाज़ी

RR vs MI : IPL 2025 में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरुवार को हाईवोल्टेज मुकाबला होने की उम्मीद है। दोनों टीम के बीच सीजन का 50वां मैच खेला जाएगा।

RR vs MI : सवाई मानसिंह स्टेडियम में भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेल जाएगा। प्लेऑफ में बने रहने के लिए राजस्थान रॉयल्स को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। दूसरी ओर, प्लेऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत करने के साथ ही साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस भी अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। मुंबई इंडियंस ने अब तक इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस सीजन में मुंबई इंडियंस छह जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है।

राजस्थान के लिए ये मैच जीतना जरूरी

इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। राजस्थान रॉयल्स शुरुआती मैचों में जीती, लेकिन फिर हार का सिलसिला शुरू हुआ तो टीम अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई। हालांकि, पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने जीटी के खिलाफ घर पर 200 से अधिक रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की और प्लेऑफ में खुद को जीवित रखा है।

बुमराह बनाम सूर्यवंशी पर रहेगी नजर

अंतरराष्ट्रीय स्तर के गेंदबाजों के खिलाफ बेखौफ बल्लेबाज़ी करने वाले बाएं हाथ के सूर्यवंशी को अब जसप्रीत बुमराह जैसी चुनौती का सामना करना होगा.निचले क्रम में शिमरोन हेटमायर पर भी दबाव रहेगा, जो इस सीजन में अपने विस्फोटक अंदाज़ में नहीं दिखे हैं, खासकर धीमी पिचों पर। जीटी के खिलाफ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स के लिए पूरा मैच एकतरफा कर दिया।

रोहित शर्मा की फॉम मे वापसी

वहीं, मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम ने शुरुआती पांच मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की। लेकिन, इसके बाद लगातार पांच मैचों में जीत हासिल की। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी पुरानी लय में वापस आ चुके हैं। वहीं, गेंदबाजी में बुमराह की धार देखने को मिली है।

IPL 2025: Mumbai Indians को तगड़ा झटका, ये मैच विनर खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर

हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा भारी

दोनों टीमों आईपीएल में अब तक कुल 30 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 14 बार जीत हासिल की है। वहीं, 15 बार मुंबई इंडियंस ने मुकाबला जीता। एक मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ।

आईपीएल 2024 में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने घर पर मुंबई को 9 विकेट से हराया था। राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक बार फिर सबकी नजर 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर होगी, जिन्होंने जीटी के सामने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर सेंचुरी लगाई। इस मैच में एक बार फिर उनसे टीम कुछ इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद लगा रही है।

राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवनः  यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, युद्धवीर सिंह चरक, नीतीश राणा, संदीप शर्मा, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, जोफ्रा आर्चर

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, रयान रिकेल्टन, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर

IPL में वैभव सूर्यवंशी के सवाल पर विजेंदर सिंह का दो टुक, कहा- क्रिकेट में आयु धोखाधड़ी…

Back to top button