Cricket: सरफराज के पिता का कप्तान रोहित से भावुक वार्ता, वीडियो हुआ वायरल

IND Vs ENG: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भारत के लिए डेब्यू करने वाले सरफराज खान के पिता नौशाद खान के मुरीद हो गए हैं। भारतीय टीम की तरफ से सरफराज खान को डेब्यू कैप मिलने पर उनके पिता बेहद भावुक नजर आए।

image credit -social media

राजकोट: सरफराज खान के पिता नौशाद भावुक हो गए जब उनके बेटे को राजकोट में भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले महान अनिल कुंबले से अपनी टेस्ट कैप मिली। अपनी बहू रोमाना के साथ उन्होंने टॉस से पहले नीरजन शाह स्टेडियम में कैप प्रेजेंटेशन सेरेमनी देखी। अपनी उपलब्धि से खुश होकर सरफराज तुरंत अपने पिता और पत्नी की ओर दौड़े और अपनी खुशी का इजहार किया। इस बीच सरफराज के पिता नौशाद और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बीच भावुक बातें हुईं।

पिता और पत्नी हुए इमोशनल

दरअसल, कैप मिलने के बाद सरफराज और उनके पिता के जज्बात उमड़ पड़े और आंसू बहने लगे। उन्होंने एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाया। उन्होंने टॉस से पहले नौशाद और सरफराज की वाइफ हाथ मिलाकर अद्भुत पल के लिए बधाइयां दीं। ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करने से पहले नौशाद ने अपनी छाती पर हाथ रखकर रोहित से एक गंभीर अनुरोध किया। उन्होंने कप्तान से कहा- सर, कृपया उसका ध्यान रखना। इस पर रोहित ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा- बिल्कुल, बिल्कुल। यह रोहित शर्मा और सरफराज खान के पिता के बीच साझा किया गया एक दिल को छू लेने वाला पल था। इस दिल को छू लेने वाले पल को देखकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने सरफराज के परिवार से मिलने का फैसला किया।

रोहित शर्मा ने भी दिखाया बड़ा दिल

रोहित शर्मा ने भी नौशाद खान से कहा, ”अब आपको परवाह करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. हम यह बात समझते हैं. हर कोई जानता है कि आपने क्या किया है. सरफराज खान के लिए आपने कितनी कड़ी मेहनत की है और कितना बलिदान दिया है, हम ये बात जानते हैं. आपको बहुत बहुत बधाई.”

48 गेंदों पर जड़ा शानदार अर्धशतक

सरफराज ने अपने मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए 48 गेंदों पर तेज अर्धशतक जड़ा और विपक्षी गेंदबाजों पर कहर बरपाया। पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा (131) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 110, जो आज 112 रन पर आउट) ने शतक बनाए थे। पत्रकारों से बात करते हुए सरफराज ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा- मैं वास्तव में खुश महसूस कर रहा था। पहली बार मैदान पर आना और अपने पिता के सामने कैप प्राप्त करना। जब मैं छह साल का था तब उन्होंने मेरा क्रिकेट शुरू कराया था।

ताबड़तोड़ चौको से किया दर्शकों का मनोरंजन

रोहित के आउट होने के बाद सरफराज ने अपनी लय में आकर चौके लगाए और दर्शकों का मनोरंजन किया। वह स्पिनरों के खिलाफ दबदबे भरे खेल के साथ अपने अर्धशतक तक पहुंचे और अपने परिवार और तालियों से बजने वाले ड्रेसिंग रूम को बल्ला उठाकर स्वीकार किया। हालांकि, वह थोड़ा अनलकी रहे और 62 रन पर आउट हो गए।

जडेजा ने मांगी माफी

रवींद्र जडेजा ने राजकोट टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने सरफराज को रनआउट करवाने के लिए माफी मांगते हुए लिखा कि ‘सरफराज खान के लिए बुरा लग रहा है। यह मेरी गलत कॉल थी आपने अच्छा खेला’ बता दें जब सरफराज खान रन आउट हुए तो उस समय रवींद्र जडेजा 99 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, हालांकि बाद में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना चौथा शतक पूरा किया। 

Back to top button