WPL 2024: यूपी की जीत से बदला पॉइंट्स टेबल का समीकरण, प्लेऑफ की रेस हुई मुश्किल

WPL 2024 Updated Points Table: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 15वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 1 रन से हरा दिया । इसके साथ ही यूपी वॉरियर्स ने खुद को प्लेऑफ की दौड़ में जीवित रखा है। यूपी के इस जीत से पॉइंट्स टेबल में भी बदलाव हुआ है। इस जीत के बाद यूपी पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का 15वां मुकाबला शुक्रवार 8 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। अंतिम दो ओवरों में इस मुकाबले में यूपी ने हारी हुई बाजी को पलटा और दिल्ली के मुंह से जीत छीनी। दिल्ली जीते-जिताए मुकाबले को मात्र 1 रन से हारी। इस जीत के साथ यूपी ने खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा है वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। अगर डीसी ये मुकाबला जीतती तो उनका प्लेऑफ का टिकट लगभग कन्फर्म हो जाता, मगर बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते टीम को प्लेऑफ में कदम रखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम दीप्ति शर्मा के अर्धशतक के दम पर 138 रन बनाने में कामयाब रही। टीम की कोई और बैटर इस दौरान 30 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। दीप्ति ने 48 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 59 रनों की पारी खेली।

स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 22 के स्कोर पर अपना पहला विकेट पावरप्ले में ही शेफाली वर्मा (15) के रूप में खो दिया था। हालांकि एक छोर पर कप्तान मेग लैनिंग (60) बनीं हुई थी और अन्य बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य के नजदीक पहुंचा रही थी। लेकिन इसका भी फायदा दिल्ली कैपिटल्स को नहीं मिल सका क्योंकि यूपी वॉरियर्स की टीम दमदार फॉर्म में बरकरार है।

हार के बावजूद पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर डीसी

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस हार के बावजूद 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। डी डीसी और एमआई के बीच सीजन की शुरुआत से ही नंबर-1 बनने की जंग जारी है। आज यानी 9 मार्च को मुंबई का मुकाबला गुजरात से होना है, अगर हरमनप्रीत कौर की टीम यहां जीत दर्ज करती है तो वह ना सिर्फ पॉइंट्स टेबल में टॉप करेगी बल्कि प्लेऑफ का टिकट भी हासिल कर लेगी। वहीं आरसीबी पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ तीसरे, यूपी इतने ही अंकों के साथ चौथे और गुजरात जाएंट्स 2 अंकों के साथ 5वें और आखिरी स्थान पर है।

WPL 2024 प्लेऑफ समीकरण

दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर डब्ल्यूपीएल 2024 में ये तीन टीमें ऐसी है जिनकी किस्मत फिलहाल उन्हीं के हाथों में हैं। ये तीनों ही टीमें 10 या उससे अधिक अंकों तक पहुंचकर प्लेऑफ का टिकट हासिल कर सकती है। वहीं यूपी और गुजरात को अपने बजे सभी मुकाबले जीतने के साथ आरसीबी की हार की दुआ करनी होगी। दरअसल, आरसीबी ही टॉप-3 में एकमात्र ऐसी टीम है जिनकी गाड़ी एक हार के साथ 8 अंकों पर अटक सकती है। बैंगलोर के दो मुकाबले डीसी और एमआई के खिलाफ है, अगर टीम दोनों मैच जीतती है तो वह प्लेऑफ में सीधा कदम रखेगी, वहीं एक हार उन्हें खतरे में डाल सकता है। अगर टीम एक भी मैच हारती है तो मामला नेट रन रेट पर यूपी और गुजरात के साथ फंस सकता है।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, दीप्ति शर्मा ने इस दौरान 59 रनों की शानदार पारी खेली। इस स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली 19.5 ओवर में 137 ही रन बना सकी। इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आखिरी 2 ओवर में 6 विकेट गंवाए और इसी के चलते टीम 1 रन से मैच हार गई। दीप्ति शर्मा ने बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी अपना जलवा कायम रखा, 19वें ओवर में उन्होंने डब्ल्यूपीएल की अपनी पहली हैट्रिक पूरी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाया। इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस की वजह से दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गया।

Back to top button