कृष्ण की भक्ति में डूबे विराट-अनुष्का, करवा चौथ पर भजन-कीर्तन में दिखे लीन
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर भक्ति में लीन नजर आए हैं। कोहली को हाल ही में मुंबई में पत्नी अनुष्का के साथ कीर्तन का आनंद लेते देखा गया था।
पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। मैच खत्म होने के बाद विराट (Virat Kohli) मुंबई रवाना हो गए। 20 अक्टूबर को पूरे देश में करवाचौथ मनाया गया और विराट-अनुष्का शर्मा का करवाचौथ सेलिब्रेट करने का स्टाइल सबसे अलग था। बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा और विराट मुंबई में कृष्णा दास कीर्तन इवेंट में हिस्सा लेते नजर आए। विराट और अनुष्का ने एक बार फिर एकदम लीन होकर कीर्तन इवेंट में हिस्सा लिया और इसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा शेयर हो रहे हैं।
विराट और अनुष्का शर्मा का खास करवा चौथ
आयोजकों ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- “आशीर्वाद लेने और शांत वातावरण से जुड़ने के लिए विराट और अनुष्का आज मुंबई में कृष्णा दास लाइव में हमारे साथ शामिल हुए। उनकी उपस्थिति ने सामूहिक भक्ति को और बढ़ा दिया, जिससे यह सभा और भी खास हो गई।” दोनों का इस कीर्तन का आनंद लेते हुए एक वीडियो भी सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है।इसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पुणे रवाना हो गए।
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट पांचवें दिन आठ विकेट से गंवा दिया। सीरीज का अब दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाना है। विराट कोहली ने बेंगलुरु टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में 70 रन बनाए थे। वे तीसरे दिन की आखिरी बॉल पर आउट हुए थे। पहली पारी में वे खाता भी नहीं खोल सके थे।