Ranji में भी रन मशीन कोहली का फ्लॉप शो जारी, फैंस हुए मायूस

Ranji Trophy: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक जुटे थे, लेकिन सभी उम्मीदें टूट गईं। कोहली की रणजी में 13 साल बाद वापसी हुई, लेकिन वो 6 रन बनाकर आउट हो गए। 

Ranji Trophy: विराट कोहली रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में 13 साल के बाद दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने उतरे, लेकिन उनकी वापसी सफल नहीं रही। रेलवे के खिलाफ पहली पारी में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला और रन मशीन कोहली क्लीन बोल्ड हो गए। 5वीं गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने अपना खाता खोला। वहीं 28वें ओवर में उन्होंने हिमांशू को एक चौका भी लगाया। मगर अगली गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने के प्रयास में वह गेंद को मिस कर बैठे और गेंद उनके बैट और पैड के बीच से निकलते हुए सीधा स्टंप पर जाकर लगी।

कोहली ने 15 गेंदों का सामना किया और 1 चौके की मदद से 6 रन बनाए। हिमांशू सिंह उन्हें आउट कर काफी खुश हुए होंगे। एक तो उन्हें विराट कोहली का इतना बड़ा विकेट मिला, वहीं दूसरा उन्होंने इतने बड़े बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड किया।

फैंस का टूटा दिल

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में वापसी हुई है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने फैंस को मायूस कर दिया. रेलवे के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन स्टार बल्लेबाज और रन मशीन विराट कोहली 6 रन बनाकर आउट हो गए.

विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हैं और उन्होंने दिल्ली के लिए आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच नवंबर 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था. विराट कोहली की लंबे समय बाद वापसी हुई, क्योंकि बीसीसीआई की नीति के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों को जब भी संभव हो घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए।

Back to top button