
MI vs DC: बारिश बदल सकती है प्लेऑफ का समीकरण…अगर रद्द हुआ मैच, तो क्या?
MI vs DC, IPL 2025: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का मैच आज मुंबई में खेला जाएगा, जहां बारिश की संभावना है. यहां जानिए दिल्ली-मुंबई मैच रद्द होने पर प्लेऑफ का समीकरण कैसा होगा?
MI vs DC, IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2025 (IPL 2025) का अहम मैच आज खेला जाने वाला है। इस मैच को जीतने के बाद मुंबई प्लेऑफ (IPL Play offs) की रेस में अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी. वहीं, दिल्ली को भी प्लेऑफ में पहुंचना है तो हर हाल में इस मैच को जीतना होगा. लेकिन इस मैच पर बारिश (Mumbai Rain) का खतरा मंडरा रहा है।
आज के मैच में बारिश का साया
AccuWeather के अनुसार, शहर में बारिश की 80% संभावना है, कुल मिलाकर 1.5 घंटे बारिश होने की उम्मीद है। रात के दौरान बारिश की संभावना 25% तक कम हो जाती है, लेकिन मौसम की स्थिति परिवर्तनशील है, जिसके कारण कोई भी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। (Mumbai weather report, IPL 2025) बता दें कि मुंबई के लिए अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, ऐसे में मैच पूरा हो पाएगा या नहीं, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
अगर रद्द हुआ मैच, तो क्या?
अगर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा. ऐसे में मुंबई के 15 और दिल्ली के 14 पॉइंट्स हो जाएंगे. इस मैच के रद्द होने की स्थिति में अगले-अगले मैचों पर उनके प्लेऑफ में जाने की उम्मीद टिकी होगी. बता दें कि दिल्ली और मुंबई, दोनों का लीग स्टेज में आखिरी मैच पंजाब किंग्स के साथ होना है.
मुंबई इंडियंस की बात करें तो आज का मैच रद्द होने के बाद मुंबई अगले मैच में पंजाब किंग्स को हरा देती है तो वह 17 अंकों के साथ सीधे प्लेऑफ में चली जाएगी. दूसरी ओर आज का मैच रद्द होने के बाद दिल्ली को प्लेऑफ में जाना है तो उसे हर हाल में पंजाब किंग्स को हराना होगा, साथ ही यह भी उम्मीद करनी होगी कि MI अपना आखिरी मैच पंजाब के हाथों हार जाए.